करियर में आगे बढ़ने में मदद करेंगी ये बातों, हमेशा रखें ध्यान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 06:25 PM

these things will help to move forward in careers  always keep meditation

किसी की भी जिदंगी में करियर बनना सबसे ज्य़ादा महत्वपूर्ण होता हैं , क्योंकि करियर किसी की भी जिंदगी का सबसे...

नई दिल्ली : किसी की भी जिदंगी में करियर बनना सबसे ज्य़ादा महत्वपूर्ण होता हैं । क्योंकि करियर किसी की भी जिंदगी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट होता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपने करियर को और मजबूत कर सकते हैं और अपनी ताकत को समझ सकते हैं। चाहे आपको हाल में ही नौकरी मिली हो या आप अपने करियर में अच्छी तरह से सेटल हो चुके हों या यह तलाश रहे हों कि किस दिशा में आगे बढ़ा जाए, अगर आप भी करियर में  आगे बढ़ना चाहते हैे तो है तो यहां बताई गई बातें आप के काम आ सकती है।  

करियर का लक्ष्य तय करिए
जैसे आप फाइनैंशल गोल तय करते हैं, उसी तरह से आपको करियर का लक्ष्य तय करना चाहिए। आदर्श रूप से प्लानिंग और गोल सेटिंग स्टूडेंट होने के दौरान ही शुरू हो जाना चाहिए। हालांकि, करियर ऑप्शंस के बारे में स्टूडेंट्स में कम जागरूकता देखी जाती है। माइंडलरडॉटकॉम के सीईओ प्रतीक भार्गव के मुताबिक, ‘एक सर्व में हमने पाया कि करीब 72 फीसदी स्टूडेंट्स करियर ऑप्शंस को लेकर कनफ्यूज होते हैं। 80 फीसदी स्टूडेंट्स को केवल 6 या 8 करियर ऑप्शंस के बारे में पता होता है।’  

लगातार सीखना
ज्यादातर लोगों को लगता है कि जॉब मिलने के बाद वे सेटल हो गए हैं। जॉब मिलने का मतलब यह नहीं है कि आपने अपना लक्ष्य पा लिया है और सीखने का सिलसिला खत्म हो गया है। आपको करियर गोल की तरफ आगे बढ़ते रहना चाहिए।’मेडिसिन, नर्सिंग, आईटी, इंजिनियरिंग जैसे ग्लोबल प्रोफेशन  में लगातार सीखना पड़ता है। दुनिया डिजिटल हो रही है। ऐसे में आपको डिजिटल स्किल्स बढ़ानी चाहिए, चाहे आप किसी भी सेक्टर में काम क्यों न कर रहे हों। ‘ऑटोमेशन अब हकीकत है और इससे कामकाज का सामान्य ढर्रा बदल रहा है। ऐसे में आपको भी डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनने की जरूरत है।’

एक आंत्रप्रेन्योर की तरह सोचिए
एक बार आप करियर की सीढ़ी पर चढ़ गए तो आपको पता चलता है कि आपके मौजूदा स्किल सेट पर्याप्त नहीं हैं। मिसाल के तौर पर, ज्यादातर लोग आईटी सेक्टर में प्रोग्रामर के तौर पर आते हैं और बढ़कर टीम लीडर बन जाते हैं। अगला लेवल मैनेजमेंट का होता है और इसके लिए कोडिंग से आगे बढ़ने की जरूरत होती है। यहां आपको सेल्स, प्रोजेक्ट के फाइनेंशियल आस्पेक्ट्स, कस्टमर सर्विस जैसी चीजें जानने की जरूरत होती है। आपको इंडस्ट्री की भी गहरी समझ होनी चाहिए।

नेटवर्किंग
नेटवर्किंग हमेशा से करियर ग्रोथ का जरूरी हिस्सा रही है। करियर कनेक्ट के पार्टनर मुकेश भसीन के मुताबिक, ‘करीब 50 फीसदी हायरिंग नेटवर्क्स के जरिए होती है। करियर प्रॉसपेक्ट्स मार्केटेबिलिटी और लोगों तक पहुंचने पर निर्भर करती है।’ ये कॉन्टैक्ट्स अलमनाई ग्रुप्स, फॉर्मर कॉलीग्स, लिंक्डइन और फेसबुक जैसे मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए हो सकते हैं। आपको इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल अपने कॉन्टैक्ट्स बढ़ाने में करना चाहिए। पॉल बताते हैं, ‘पहले एंप्लॉयर्स पूरा करियर ग्राफ तय करते थे, लेकिन अब आपको यह काम खुद करना पड़ता है।’

मेंटर तलाशिए
कई हालात में हमें मदद की जरूरत होती है और करियर प्लानिंग में किसी से मदद लेना बुरी बात नहीं है। जॉब ढूंढ रहे लोग अपने इंस्टिट्यूट के काउंसलरों या अन्य प्रफेशनल्स से इस बारे में मदद ले सकते हैं।

खुद को  निखारें
कैंडिडेट्स को ऐसे पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है जो कि जॉब से कनेक्टेड तो नहीं नजर आते हैं, लेकिन जिनकी अहम भूमिका होती है। फिजिकल फिटनेस इनमें से एक है। अपीयरेंस-बढ़िया ड्रेसिंग या एक अट्रैक्टिव सीवी पेश करना ऐसे दूसरे फैक्टर्स हैं, जिन पर गौर करना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!