भारत की नोटबंदी का असर ऑस्ट्रेलिया में भी, दी ये सलाह

Edited By ,Updated: 08 Jan, 2017 11:39 AM

australia given advice to citizens for online transaction

ऑस्ट्रेलिया  सरकार ने भारत की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों को ई-भुगतान को तरजीह देने सलाह दी है...

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया  सरकार ने भारत की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों को ई-भुगतान को तरजीह देने सलाह दी है। सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि नागरिक अपनी यात्रा की योजना इस प्रकार बनाएं कि उन्हें नकदी पर बहुत ज्यादा निर्भर न रहना पड़े क्योंकि भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ यात्रियों को 100 डॉलर के नोट को भारतीय मुद्रा में बदलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामले एवं व्यापार विभाग ने कल एक परामर्श जारी कर कहा कि भारत ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया है और 500 एवं 2000 रुपए के नए नोट बाजार में कम उपलब्ध हैं। इसके अनुसार, भारत में एटीएम इत्यादि से भी निकासी की सीमाएं तय की गईं हैं और विदेशी यात्री एक हफ्ते में केवल 5000 रुपए (लगभग 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) तक ही बैंकों से बदल सकते हैं।ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान के विकल्प को अपनाएं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!