PAK के माहौल के अनुसार नहीं ढाला गया है लोकतंत्र : मुशर्रफ

Edited By ,Updated: 01 Oct, 2016 10:07 AM

democracy has not been tailored to pakistan environment pervez musharraf

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल सेवानिवृत्त परवेज मुशर्रफ ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के शासन में अक्सर अहम भूमिका निभाई ...

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल सेवानिवृत्त परवेज मुशर्रफ ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के शासन में अक्सर अहम भूमिका निभाई है क्योंकि लोकतंत्र को इसके माहौल के अनुसार नहीं ढाला गया है। मुशर्रफ ने यहां गुरूवार को ‘वाशिंगटन आइडियाज फोरम’ में एक साक्षात्कार के दौरान कहा,‘‘हमारी आजादी के बाद से सेना की हमेशा भूमिका रही है।

सेना ने पाकिस्तान के शासन में बहुत अहम भूमिका निभाई है। इसका मुख्य कारण तथाकथित लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों का कुशासन रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मूल कमजोरी यह रही है कि इस देश में माहौल के अनुसार लोकतंत्र को नहीं ढाला गया। मुशर्रफ ने देश में बार बार हुए सैन्य तख्तापलट को सही बताते हुए कहा,‘‘इसलिए सेना को राजनीतिक माहौल में जबरन घुसाया,खींचा जाता है,खासकर तब जब कुशासन जारी है और पाकिस्तान सामाजिक आर्थिक रूप से नीचे की आेर जा रहा है। लोग और जनता सैन्य प्रमुख की आेर भागती है और इस तरह सेना संलिप्त हो जाती है।’’उन्होंने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान में सैन्य सरकारें रही हैं और सेना का कद ऊंचा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!