कश्मीर है भारत और PAK के बीच ‘मुख्य विवाद’ : शरीफ

Edited By ,Updated: 05 Feb, 2017 07:45 PM

kashmir is the core dispute between india and pakistan nawaz sharif

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान की बीच ‘मुख्य विवाद’ है और इसे हल किए बिना क्षेत्र में शांति और लोगों की समृद्धि...

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान की बीच ‘मुख्य विवाद’ है और इसे हल किए बिना क्षेत्र में शांति और लोगों की समृद्धि के सपने को साकार करना मुश्किल रहेगा।


‘‘कश्मीर मुद्दे को विभाजन का अधूरा एजेंडा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विवाद का सबसे पुराना मुद्दा करार देते हुए’’ शरीफ ने कहा कि पिछले सात दशक से भारत कश्मीर के लोगों को ‘आत्म निर्णय का अधिकार’ देने से इंकार करता आया है जिसका उसने उनसे सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा वादा किया था।वह ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर बोल रहे थे।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोग आज कश्मीर एकजुटता दिवस को मनाने के लिए अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ शामिल हुए हैं जो कश्मीरी लोगों के बुनियादी मानवाधिकारों, खासतौर पर ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के जरिए स्थापित आत्म निर्णय के अधिकार के लिए उनके कानूनी संघर्ष को हमारे नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन की पुष्टि करता है।’उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान सरकार द्वारा व्यवस्थागत रूप प्रायोजित आतंकवाद और भारतीय बलों द्वारा बेकसूर कश्मीरी लोगों की निर्मम हत्याओं की निंदा करता है।’’पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘बहरहाल,भारत की सभी ज्यादतियां कश्मीरी लोगों को भारत के दमन से उनकी आजादी के लक्ष्य से रोक पाने में असफल हुई हैं।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!