मिस यूनिवर्स प्रतियोगी ने किया इस बात से इंकार, फैशन वर्ल्ड में मच गया तहलका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Aug, 2017 04:06 PM

miss universe contestant refused to wear a bikini

ब्रिटेन की एक मुस्लिम मॉडल ने मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कंटेस्ट में बिकिनी पहनने से इंकार कर ब्यूटी कॉम्पीटिशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है...

लंदनः ब्रिटेन की एक मुस्लिम मॉडल ने मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कंटेस्ट में बिकिनी पहनने से इंकार कर ब्यूटी कॉम्पीटिशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान 27 साल की मुना जामा नाम की इस युवती ने स्विमिंग कॉम्पीटिशन के दौरान बिकिनी की बजाय कफ्तान पहन कर आई।इसके लिए मुना जामा ने कॉम्पीटिशन के आयोजकों से विशेष अनुमति ली थी। कफ्तान पूरे शरीर को ढकने वाला एक विशेष किस्म का इस्लामिक ड्रेस है इसे मध्य-पूर्व के देशों में महिलाएं पहनती हैं।
PunjabKesari
मुना जामा के इस कदम पर फैशन की दुनिया में बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस मॉडल के इस कदम को उसके व्यक्तिगत और धार्मिक आजादी से जोड़कर देख रहे हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि सौंदर्य और मिस यूनिवर्स के परंपरागत मानकों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है। लंदन की रहने वाली मुना जामा दो साल पहले भी इस कॉम्पीटिशन में आई थी। इस कॉम्पीटिशन के जरिये वो प्रतियोगी चुनी जाती है जो मिस यूनिवर्स के इंटरनैशनल कंटेस्ट में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करती है।
PunjabKesari
उस दौरान भी मुना जामा ने बिकिनी पहनने से इनकार कर दिया था तब उसे ये प्रतियोगिता छोड़कर जानी पड़ी थी। तब मुना जामा ने कहा था कि वो अपने धार्मिक रीति रिवाजों को तोड़ना नहीं चाहती है। इस बार फिर जब मुना जामा इस कॉम्पीटिशन में आई और फाइनल तक पहुंची तो उसने इस ब्यूटी पेजेंट के पदाधिकारियों से बातकर खुद के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए राजी कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!