पीएमएल-एन ने पनामा रिपोर्ट खारिज करने की धमकी दी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Jul, 2017 03:37 PM

panama papers nawaz sharif pmln threatens to reject investigation team

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पनामागेट मामले में जांच कर रही जेआईटी की रिपोर्ट खारिज करने की धमकी दी है जिससे देश में...

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पनामागेट मामले में जांच कर रही जेआईटी की रिपोर्ट खारिज करने की धमकी दी है जिससे देश में राजनीति उथल-पुथल की आशंका पैदा हो गई है। जेआईटी कल अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है।  


पीएमएल-एन के शीर्ष नेतृत्व ने कल स्पष्ट किया कि अगर कतर के पूर्व प्रधानमंत्री हम्माद बिन जसीम अल थानी के बयान को रिपोर्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया तो सत्तारूढ़ पार्टी जेआईटी की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगी। शरीफ के करीबी माने जाने वाले चार संघीय मंत्रियों ने संवाददाता सम्मेलन कर जेआईटी के कामकाज पर सवाल किया।   


सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के परिवार के खिलाफ लंदन में मौजूद संपत्तियों की जांच के लिए मई महीने में संयुक्त जांच दल(जेआईटी)का गठन किया था। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक, पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल ने संयुक्त बयान में कहा, उनके(कतरी शहजादा)बयान के बिना जेआईटी रिपोर्ट के समझौता करना होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!