अमरीका के विनाश के लिए उ.कोरिया के पास तुरूप का पत्ता, कभी भी खेल सकता है दाव !

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Sep, 2017 01:21 PM

reason behind n korea threat of attack on guam

अमरीका के विनाश के लिए उत्तर कोरिया हमेशा गु्आम पर हमले की धमकी देता है...

प्योंगप्यांगः अमरीका के विनाश के लिए उत्तर कोरिया हमेशा गु्आम पर हमले की धमकी देता है। उत्तर कोरिया गुआम को अपना  तुरूप का पत्ता मानता है जिस पर वह कभी भी दाव खेल सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह द्वीप अमरीका का सैन्य सैंटर है। यहां अमरीका ने गोला-बारुद का विशाल भंडार जमा कर रखा है। कहा तो यह भी जाता है कि यहां अमरीका ने जितने हथियार और गोला-बारुद जमा कर रखे हैं, उससे वह कई हफ्तों तक युद्ध लड़ सकता है।
PunjabKesari
अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से बौखलाए उत्तर कोरिया ने कहा है कि मंगलवार को नॉर्थ कोरिया के द्वारा किया गया मिसाइल परीक्षण गुआम के लिए ही था. तो गुआम में आखिर ऐसा क्या है, जिस  कारण उत्तर कोरिया बार-बार इस पर हमले की धमकी दे रहा है? दरअसल, गुआम उत्तर कोरिया के करीब का अमरीकी इलाका है। दोनों के बीच की दूरी 3427 किलोमीटर है. यह प्रशांत महासागर में एक अलग-थलग पड़ा हुआ द्वीप है। इसकी पहचान अमरीकी सैन्य ठिकाने के रूप में है। यहां अमरीकी नेवी और जंगलों के बीच बसा एयरफोर्स का विशाल एंडरसन एयरफोर्स बेस भी है।
PunjabKesari
इस एयरबेस के रनवे पर बी1 बम वर्षकों का एक बेड़ा हर समय तैयार रहता है, ताकि उत्तर कोरिया के दक्षिण कोरिया पर हमला बोलने की स्थिति में कभी भी जवाब दिया जा सकता है। नेवी बेस पर परमाणु हमले के लिए पनडुब्बियों का बेड़ा तैनात है,  लेकिन इससे भी खास जगह गुआम के दक्षिण में पहाड़ी के नीचे छिपी हुई है। गुआम के गवर्नर एडी केल्वो के अनुसार, गुआम में इतना गोला-बारूद जमा है कि जितना अमरीका में किसी भी जगह पर जमा नहीं है। समाचार एजैंसी एपी के अनुसार, करीब 7 हजार अमरीकी सैनिक अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। यहां का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ट्यूमोन दो सैन्य ठिकानों के बीच में है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!