रूस में रिकॉर्ड बर्फबारी से बिगड़े हालात,  एमरजैंसी घोषित (pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Feb, 2018 03:03 PM

record snowfall hits russia 1 killed in moscow

रूस की राजधानी मॉस्को में बर्फीले तूफान और रिकॉर्ड बर्फबारी  से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होल गया है। इसमें एक शख्स की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए

मॉस्कोः रूस की राजधानी मॉस्को में बर्फीले तूफान और रिकॉर्ड बर्फबारी  से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होल गया है। इसमें एक शख्स की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए । पिछले 24 घंटे में यहां 43 सेंटीमीटर ( करीब 1.5 फीट) बर्फ गिरी है। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। करीब 234 फ्लाइट्स पर असर हुआ है। बता दें कि पिछले महीने रूस के कई इलाकों में तापमान माइनस  50 डिग्री तक नीचे चला गया था। मेयर सर्गेई सोब्यानीन ने रविवार को एक बयान में कहा कि मॉस्को रीजन में एक पेड़ गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। उधर ताज एजेंसी ने रिपोर्ट की है कि यहां बर्फबारी और तूफान की वजह से 3000 लोगों के एक इलाके में बिजली गुल हो गई है।
PunjabKesari
 वेदर डिपार्टमेंट ने बताया कि सोमवार को और बर्फबारी हो सकती है। इस वजह से पारा और गिर सकता है। फिलहाल माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, मंगलवार को माइनस 8 डिग्री के करीब रह सकता है।  उधर, गवर्नर एंद्रै वोरोबी ने इस इलाके में एमरजैंसी घोषित कर दी है। सभी ट्रैफिक मेनेजमेंट सर्विस को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।  खराब मौसम की वजह से मॉस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाइट्स ऑपरेशन पर असर पड़ा है। करीब 217 फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई और करीब 17 को रद्द कर दिया गया।PunjabKesari

 गौरतलब है कि जनवरी में रूस के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी। उस वक्त कई इलाकों में तापमान माइनस से 50 डिग्री तक पहुंच गया था। यकुतिया रीजन में तो पारा माइनस 67 डिग्री तक चला गया था।
 आमतौर पर थर्मामीटर माइनस 50 डिग्री तक का पारा रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन यकुतिया रीजन में टेम्परेचर इससे कम होने के चलते यहां थर्मामीटर तक खराब हो गए हैं। बता दें कि 10 लाख की पॉपुलेशन वाला यकुतिया रूस के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है।

PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!