एेसे भूकंप जो मचा गए मौत का तांडव और तबाही

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 02:54 PM

the earthquake that killed the massacre and devastation

ईराक-ईरान सीमा के पास कल रात आए जोरदार भूकंप के कारण  जान-माल का भारी नुकसान हो गया । इस त्रासदी में जहां 328 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए...

इस्लामाबादः ईराक-ईरान सीमा के पास कल रात आए जोरदार भूकंप के कारण  जान-माल का भारी नुकसान हो गया । इस त्रासदी में जहां 328 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए ।  पिछले कुछ  सालों में ऐसे कई भूकंप आए हैं जिनके कारण जान माल का नुकसान हुआ है। जानते हैं कुछ ऐसे ही भूकंम्पों का बारे में जो मौत का तांडव व तबाही मचा गए।
PunjabKesari
2017 में मेक्सिको पर भूकंप कहर बनकर टूटा।  मेक्सिको में 19 सितंबर को आए 7.1 तीव्रता के भूकंप ने 370 जानें ली. सबसे ज्यादा मौतें मेक्सिको सिटी में हुई।  यहां मरने वालों की संख्या 228 रही।  वर्ष 1932 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसका केंद्र दक्षिणी राज्य चियापस के तट से दूर था। 
इससे पहले 3 अगस्त 2017 को चीन के लुदियान में आए भूकंप में 617 लोगों की मौत हुई थी। इस भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई थी। इसमें 2400 लोग घायल हो गए थे। इस भूकंप के बाद सैंकड़ों लोगों के बारे में आज भी कुछ पता नहीं लग सका है। इस शक्तिशाली भूकंप में 12 हजार घर तबाह हुए और 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा। 

PunjabKesari
2016 में 6 तीव्रता से अधिक के दुनियाभर में 7 भूकंप आए जिनमें से सबसे जानलेवा इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आया 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप था। इसमें 676 लोगों की जान गई तो वहीं 16,600 लोग घायल हो गए और कई घर तबाह हो गए थे। 25 अप्रैल 2015 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस विनाशकारी भूकंप में 8,964 लोग मारे गए और 22 हजार से ज्यादा घायल हो गए। इस भूकंप से हुए नुकसान से नेपाल को उबरने में काफी समय लगा। यह 1934 के नेपाल-बिहार में आए भूकंप के बाद से नेपाल पर आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी। 
PunjabKesari
इसके बाद 26 अक्तूबर 2015 को अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान में जो भूकंप आया उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 थी। इसमें 260 से ज्यादा लोगों की जानें गई। इसमें सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान पातकिस्तान में हुआ था। ये भूकेप इतना जोरदार था कि इसके झटके दिल्ली तक महसूस किए गए थे। 2014 में दुनियाभर में आए भूकंप में 1733 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा मौत चीन के लुदियान में 3 अगस्त 2017 को आए भूकंप में हुई। 6.6 तीव्रता के इस भूकंप में 617 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2,400 लोग घायल हो गए थे।सैंकड़ों लोगों के बारे में आज भी कुछ पता नहीं लग सका है।  इस शक्तिशाली भूकंप में 12 हजार घर तबाह हुए और 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा।
PunjabKesari
2013 में 10 ऐसे भूकंप आए जिनकी तीव्रता 5 मैग्नीट्यूड से ज्यादा थी । इसी साल सबसे ज्यादा तबाही 23 सितंबर को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई थी। इसमें 825 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को 6.8 तीव्रता का  आफ्टरशॉक आया, जिसमें 22 लोगों की जान चली गई। मार्च 2011 में जापान में 9 तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद सूनामी ने भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप ने 15 हजार से ज्यादा की मौत और 6 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद ऐसी खबरें आई थी की 3 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। 2005 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप में 75 हजार लोगों की जान गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!