इस हसीना ने ली 50 हजार लोगों की जान, अपनी मौत से पहले दिया फ्लाईंग किस  (pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Oct, 2017 11:14 AM

the history behind the  death of world most beautiful lady mata hari

अक्सर औरतों के हुस्न  और कातिलाना अंदाज की चर्चा की जाती है लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि ये खूबसूरती 50 हजार लोगों के मौत की वजह भी बन सकती है...

पेरिस: अक्सर औरतों के हुस्न  और कातिलाना अंदाज की चर्चा की जाती है लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि ये खूबसूरती 50 हजार लोगों के मौत की वजह भी बन सकती है।  लेकिन वास्तव में खूबसूरती कितनी खतरनाक हो सकती है इसका बड़ा उदाहरण इतिहास की एक घटना में दर्ज है, जहां एक औरत पूरे 50 हजार लोगों के मौत की वजह बनी और इस जुर्म में जब उसे सजाए मौत मिली तो  उसे मौत का  खौफ नही था  बल्कि उसने अपने सामने गोलियां दागने को तैयार जवानों को आंखों में आंखें डालकर फ्लाइंग किस किया था।
PunjabKesari
ये थी जासूसी की दुनिया में सबसे मशहूर बला की खूबसूरत  हसीना मार्गरेट गीर्तोईदा जेले जिसने पुरुषों को अपने हुस्न का दीवाना बनाकर मौत के घाट उतारा था। जेले को माता हरी के नाम से भी जाना जाता है।  उस पर जर्मनी के लिए जासूसी करने का भी आरोप था। माता हरी के कई प्रभावशाली व्यक्तियों से संबंध थे। जेले या माता हरी एक एक बेहतरीन डांसर थी। फर्स्‍ट वर्ल्‍ड वार के दौरान वह पेरिस में एक डांसर और स्ट्रिपर के रूप में मशहूर थीं। उनके डांस को देखने के लिए राजनीति और सेना के बड़े नामी लोग आया करते थे।
PunjabKesari
यह वह दौर था जब माता हरी ने एक देश की सीक्रेट इफोर्मेशन को इधर से उधर करने का काम शुरू किया था।अपनी अदाओं के जरिए उसके लिए यह काम धीरे-धीरे आसान होता चला गया। जर्मन के प्रिंस समेत कई प्रभावशाली लोगों के साथ माता हरी के संबंध थे। माता हरी की शादी इंडोनेशिया में तैनात नीदरलैंड की शाही सेना के एक अधिकारी से हुई थी। शादी के बाद इन दोनों ने कुछ समय जावा में गुजारा। यहां पर वह एक डांस कंपनी में शामिल हो गईं और अपना एक नया नाम रखा माता हारी। 1907 में हा‍री ने नीदरलैंड्स लौटने के बाद अपने पति को तलाक दे दिया और पेशेवर डांसर के रूप में पेरिस चली गईं। यहां पर उसकी मादक अदाओं के किस्‍से हर किसी की जुबान पर थे। इसी दौरान फ्रांस की सरकार ने माता हरी को पैसों के बदले जासूसी करने के लिए राजी किया था।
PunjabKesari
फर्स्‍ट वर्ल्‍ड वार में हरी के जरिए फ्रांस ने जर्मनी की कई सीक्रेट इंफोर्मेशन को हासिल किया था। यहां से ही हरी की पैसे की भूख इस कदर बढ़ी तो उसने जासूसी के पेशे में डबल स्‍टैंडर्ड का गेम शुरू कर दिया। एक तरफ जहां वह फ्रांस की खबर जर्मनी को देती वहीं जर्मनी की खबर फ्रांस को देती थी। इसकी जानकारी बाद में फ्रांस के सीक्रेट डिपार्टमैंट को लग गई। सन् 1917 में फ्रांस में माता हारी को अरेस्ट किया गया।  फ्रांसीसी सेना ने उसके खिलाफ जो सुबूत पेश किए उसमें स्पेन की राजधानी मैड्रिड से जर्मनी की राजधानी बर्लिन भेजे जा रहे कुछ सीक्रेट्स भी थे। उसे 50 हजार लोगों के मौत का जिम्मेदार ठहराया गया और 15 अक्तूबर, 1917 में गोलियों से भूनकर मौत की सजा दी गई उस वक्‍त वह 41 वर्ष की थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!