मैनचेस्टर हमले दौरान फरिश्ता बनी ये महिला, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

Edited By ,Updated: 23 May, 2017 05:00 PM

woman hailed the   angel of manchester    during terror attack

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार रात पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकवादी  हमले दौरान 22 लोगों की मौत हो गई...

लंदनः ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार रात पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकवादी  हमले दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में जो जानकारी दी वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। पाउला रॉबिन्सन (48) ने कहा कि  जब विस्फोट हुआ वह अपने पति के साथ मैदान के बगल में रेलवे स्टेशन पर थी।  उन्होंने देखा दर्जनों किशोर लड़कियां  चिल्लाते हुए मैदान से भाग रहीं थीं।

'श्रीमती रॉबिन्सन ने कहा 'विस्फोट के बाद यह सचमुच एेसा सैकेंड जिस दौरान हम अंदर तक कांप गए । श्रीमती रॉबिन्सन ने बताया कि वे दर्जनों किशोर लड़कियों को पास के  हॉलिडे इन एक्सप्रेस होटल में ले गईं और चिंतित माता-पिता को अपना फोन नंबर टिल्ट कर उन्हें वहां  मिलने के लिए कह दिया। उन्होंने ऑनलाइन लिखा: 'हमारे पास करीब 50 बच्चे हैं, वे सुरक्षित हैं, हम उनकी देखभाल करेंगे। श्रीमती रॉबिन्सन, जिन्हें उनके कार्यों के लिए 'एक नायिका' और 'मैनचेस्टर के दूत' के तौर पर सराहना की गई है। 

कॉन्सर्ट के दौरान अपनी बेटी और पत्नी का बाहर इंतजार कर रहे ऐंडी ने बताया कि अचानक ऐसा लगा कि विस्फोट से पूरी धरती थर्रा उठी हो। उन्होंने बताया कि यह कुछ वॉर आधारित फिल्मों की तरह था। उन्होंने कहा, 'जब मैं कुछ संभला और अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गया। फर्श पर 20-30 लोग जहां-तहां पड़े थे। मुझे नहीं मालूम कि उनमें सब मरे हुए थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उनमें जान नहीं बची थी।' 

लीड्स के रहने वाले गैरी वॉकर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी विस्फोट वाली जगह से कुछ मीटर दूर थे। वे अपनी बेटी के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया, 'हमें जानकारी मिली कि आखिरी गाना गाया जा रहा है और तभी हवा में रोशनी सी कौंधी और धुआं का गुबार उठते दिखा। मुझे अपने पैरों में दर्द महसूस हुआ। मैं पत्नी की तरफ घूमा तो उन्होंने कहा कि हमें जमीन पर लेट जाना चाहिए। मेरी पत्नी के पेट में चोट लगी थी और शायद पैर भी टूट गया था। किसी नुकीली चीज से मेरे पैरों में भी छेद हो गया है। मैं आश्चर्यचकित हूं हम कैसे बच गए।'

ऐनी मरी अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ कॉन्सर्ट में थीं। उन्होंने बताया कि इस धमाके के बाद सभी स्तब्ध और भय में थे। उन्होंने कहा, 'पूरी इमारत धमाके से थर्रा उठी थी। स्टेडियम के ऊपरी हिस्से और आसपास धुआं भर गया था। लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मैंने कई लोगों की मदद की कोशिश की।' एक अन्य चश्मदीद जेसिका ने कहा, मैं स्तब्ध थी। मैंने एक जोरदार धमाका सुना और उसके बाद सभी अरीना से भागने लगे। वे रो रहे थे।'

ब्रिटेन की पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में गायिका आरियाना ग्रांडे सुरक्षित हैं। पुलिस को शक है कि यह ब्लास्ट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय आरियाना परफॉर्म कर रही थीं। बता दें कि अमरीका की 23 साल की पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे काफी लोकप्रिय सिंगर हैं। उनके प्रशंसकों में ज्यादातर युवा हैं।

  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!