पानी की कमी को दूर करने के लिये दुनिया को विज्ञान की जरूरत : UNGA

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 04:06 PM

world needs science to overcome water shortages unga

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लायसक ने भारत की एक परियोजना का हवाला देते हुए कहा कि वैश्विक जल संकट की कमी को दूर करने के लिये दुनिया को विज्ञान की जरूरत है।  भारत में एक परियोजना के तहत किसान सिंचाई के लिओ

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लायसक ने भारत की एक परियोजना का हवाला देते हुए कहा कि वैश्विक जल संकट की कमी को दूर करने के लिये दुनिया को विज्ञान की जरूरत है।  भारत में एक परियोजना के तहत किसान सिंचाई के लिओ भूजल का इस्तेमाल करने के लिये सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों का प्रयोग हो रहा है।          

लायसक ने कल कहा कि सतत विकास के एजेंडा 2030 आह्वान करता है कि सभी के लिये पानी और साफसफाई की सुविधा इस समय तक उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सतत विकास के सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिये पानी बेहद अहम है लेकिन वैश्विक नेता इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं कर रहे हैं।

यूनेस्को और ‘ज्वाइंट रिसर्च सेंटर ऑफ द यूरोपियन कमीशन’ द्वारा आयोजित ‘जल के लिए विज्ञान’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए लायसक ने कहा, ‘‘हमें समाधान के लिये विज्ञान की जरूरत है। विज्ञान अब इस गणना में हमारी मदद करता है कि जनसंख्या वृद्धि और जलवायु परिवर्तन कैसे पानी की उपलब्धता को प्रभावित करेगा। बाढ़ के पूर्वानुमान में मदद करने के लिये नदियों की धारा बदलने पर नजर रखने में भी यह मदद करता है। भारत में एक परियोजना चल रही है जहां किसान फसलों की सिंचाई के लिये सौर ऊर्जा के पंपों का इस्तेमाल करते हैं।’’   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!