पुंछ में धूमधाम से मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Oct, 2017 10:40 AM

dussehra celebrated in poonch

देश भर की ही तरह पुंछ जिले में भी असत्य पर सत्य की ...

जम्मू:देश भर की ही तरह पुंछ जिले में भी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दशहरे का मुख्य आयोजन जिला सनातन धर्मसभा की तरफ से नगर स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। जहां पर सभी समुदायों के करीब 22 हजार लोगों ने एक साथ रावण,कुंभकर्ण और मेघनाध का पुतला दहन देखा। शनिवार सुबह से ही नगर में हर तरफ दशहरे की धूम दिखाई दे रही थी। जिसके चलते बच्चों,युवाओं और महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था।इस बीच सुबह 10 बजे से जिला सनातन धर्मसभा की तरफ से स्पोर्ट स्टेडियम में मेरठ से आए कारिगर रावण,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को खड़ा करने के काम में जुट गए थे। जबकि शाम 4 बजने के साथ ही स्पोर्टस स्टेडियम में नगर तथा आस पास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान साढ़े चार बजे गीता भवन से जिला सनातन धर्मसभा के प्रधान सतीश सासन,सदस्यों रमेशबाली,देविन्द्र डाबर, देवराज शर्मा,संजीव कुमार आदि की अगुवाई में श्रीराम,लक्ष्मण,हनुमान,विभिष्ण,अंगद,नल,नील,जामवंत आदि योद्धाओं सहित श्रीराम सेना की झांकी निकाली गई जोकि नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई 5 बजे शोभायात्रा परेड स्थित प्राचीन जेल दुर्गा मंदिर पहुंची जहां वैदिक मंत्रों के बीच श्रीराम सेना ने शस्त्र पूजन किया।
PunjabKesari

जिसके उपरान्त शोभायात्रा करीब सवा पांच बजे स्पोर्टस स्टेडियम पहुंची जहां पर आतिषबाजी करते हुए सूर्य अस्त होने पर पहले कुंभकर्ण,फिर मेघनाद और अंत में रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसके उपरान्त विभिष्ण का लंका नरेश के तौर पर राज्य अभिषेक किया गया और श्रीराम अपने सेना समेत सीता मईया को लेकर वापस लोट गए। इस अवसर पर एमएलसी प्रदीप शर्मा,पूर्व एमएलसी जाहंगीर मीर,एएसपी मसरूर मीर,डीएसपीडीआर मोहन,अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त बिशारत हुसैन विशेष आतिथी के तोर पर उपस्थित रहे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!