अमरीका में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, माइनस 35 डिग्री तक पहुंचा पारा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jan, 2018 01:58 PM

cold wave hits normal life from us to india

उत्तरी अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। सर्द तूफ़ान ग्रेसन के चलते अमरीका के कई इलाकों में तापमान माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। इसमें अगर सर्द हवा का असर भी शामिल कर लें...

वॉशिंगटनः उत्तरी अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। सर्द तूफ़ान ग्रेसन के चलते अमरीका के कई इलाकों में तापमान माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। इसमें अगर सर्द हवा का असर भी शामिल कर लें जिसे 'विंड चिल' फैक्टर कहते हैं तो ये ठंड और भी भयानक महसूस हो रही है। अमरीका के ईस्ट कोस्ट और मिडवेस्ट में हालत सबसे ज़्यादा ख़राब हैं जहां कई इलाकों में ध्रुवीय आर्कटिक से आ रही हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इन इलाकों में वर्मोंट, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, वेस्ट वर्जीनिया, मैरीलैंड, मेन और न्यू हैम्पशायर शामिल हैं. सर्द तूफ़ान ग्रेसन के असर से इतनी ठंड पड़ गई है कि इसे बॉम्ब साइक्लोन भी कहा जा रहा है। 
PunjabKesari
कड़ाके की ठंड की वजह से मशहूर न्याग्रा जल प्रपात भी जम गया है। यहां तापमान माइनस 23 डिग्री तक गिर चुका है।अमरीका और कनाडा की सीमा पर स्थित इस जल प्रपात को देखने दुनिया भर से सैलानी आते हैं लेकिन इन दिनों इसे जमा हुआ देखने के लिए आने वालों की भी कमी नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ-कुछ साल के अंतर पर सर्दी इतनी भयानक पड़ती ।

 कुछ ऐसी ही ठंड फरवरी 2015 में भी पड़ी थी। इन हालात में सर्दियों से बचने के लिए लोगों को ख़ास ऐहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। बर्फ़बारी की वजह से हज़ारों घरों में बिजली पानी की दिक्कत पैदा हो गई है। हज़ारों विमान सेवाओं को रद्द करना पड़ा है। वहीं भारत के लद्दाख में भी बर्फ़बारी के कारण भी इलाके का संपर्क ज़मीन के रास्ते से बाकी देश से कटा हुआ है। यहां तापमान माइनस 20 से माइनस 30 डिग्री तक गिर गया है। कई जगहों पर तो नदियां जम चुकी हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!