B'Day Special: लालू के मजेदार बयान, इन्हें पढ़कर नहीं राेक पाएंगे हंसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jun, 2017 02:36 PM

lalu prasad yadav funny comments

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू का नाम अाते ही दिमाग में एक हाजिरजवाब और तेज तर्रार नेता की छवि अा जाती है। लालू के अनोखे व मनाेरंजक बयान मीडिया में अकसर छाए रहते हैं।आलोचनाओं के बावजूद उन्हाेंने कभी भी अपने अंदाज में बदलाव नहीं किया। आइए एक नजर डालते हैं उनके कुछ चर्चित बयानों पर।
PunjabKesari
लालू के चर्चित बयानः-

- 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास और लालू के जंगलराज की छवि पर खूब प्रहार किया था। उस दौरान पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में जनता से पूछा था कि नीतीश ने आपसे  बिजली लाने का वादा किया था बिजली आई क्या? मोदी के इस प्रश्न का लालू ने मिमिक्री करते हुए जवाब दिया था और कहा था, क्या बोलते हैं पीएम मोदी, भाइयों बहनों... भाइयों बहनों... बिजली आईं..., बिजली मिली... अरे मोदी जी ठीक से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा।

- गौ रक्षा पर तंज कसते हुए उन्हाेंने कहा था, गौरक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद के घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं। जानते हो न कौन हैं ई लोग।

- हेमा मालिनी काे लालू ने कहा था, वह मेरी फैन है तो मैं उनका एयर कंडिशन हूं। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि हम बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह मुलायम बना देंगे।

- बेनामी संपत्ति को लेकर दिल्ली समेत NCR में कई ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी पर उन्‍होंने कहा था, ‘अचक डोले, कचक डोले, खैरा-पीपल कभी ना डोले।’ 

- कुछ दिनों पहले लालू ने यह भी कहा था, ‘मैं अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं। भाजपा को चैन से रहने नहीं दूंगा। मोदी सरकार की लंका को भस्म कर दूंगा। ये झांसों के राजा हैं। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे। समझ लो, मैं डरने वालों में से नहीं हूं।’

- लालू ने कई बार यह भी कहा है, 'जब-तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा।’ एक बार आलू पर बोलते हुए कहा था, 'लालू के राज में आलू कभी मंहगा हुआ। लालू के राज में आलू 2 रुपया किलो, आलू 2 रुपया किलो, आलू 2 रुपया किलो, आलू 2 रुपया किलो।

- लालू कहते हैं, ‘मेरी पहचान आम लोगों के बीच दूसरों से अधिक है, क्योंकि जब मैं लोगों के बीच जाता हूं तो लोग कहते हैं ललूआ आ गया, ललूआ आ गया।’

- लालू का ये बयान भी चर्चित रहा है, ‘मेरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो। मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!