NDA में टूट, अलग हुआ यह क्षेत्रीय दल, किसानों की अनदेखी का लगाया आरोप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 12:52 AM

these parties freed from nda accused of ignoring the farmers

महाराष्ट्र का स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल था

नई दिल्लीः मोदी और नेतृत्व वाले एनडीए से एक घटक दल ने किनारा कर लिया है। महाराष्ट्र से ताल्लुख रखने वाले इस क्षेत्रीय ने बीजेपी पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए। एनडीए से नाता तोड़ा है। महाराष्ट्र का स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल था। 

एसएसएस के पास केवल एक सांसद हैं और महाराष्ट्र में उसके एक एमएलसी थे, जिन्हें फिलहाल पार्टी से बाहर कर दिया गया है। एसएसएस ने जिस एमएलसी सदाभाऊ खोत को पार्टी से बाहर किया है वह महाराष्ट्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं। पार्टी के एकमात्र सांसद राजू शेट्टी हतकानांगल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

किसानों की पार्टी कही जाने वाली स्वाभिमानी शेतकारी संगठन का बेस ज्यादातर पश्चिमी महाराष्ट्र में है, शेतकारी संगठन के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलकर एनडीए से समर्थन वापस लेने का पत्र उन्हें सौंपा है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कदम नहीं उठा रही है ऐसे में सरकार में बने रहना मुश्किल हो रहा था। 

गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी की ऐसी पहली सरकार बनी जिसे पूर्ण बहुमत मिला। फिलहाल लोकसभा में बीजेपी के 281 सांसद हैं। एनडीए के सांसदों की करीब 331 है। दूसरी तरफ, राज्यसभा में बीजेपी पहली सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!