ये हैं बेस्ट Camera Smartphones, रिकार्ड कर सकते हैं 4K Video

Edited By ,Updated: 07 Jun, 2015 09:29 PM

article

फोन के कैमरे को VGA क्वालिटी से 40 मेगापिक्सेल तक पहुंचने में बहुत समय लगा है। और आजकल तो आमतौर पर फोटो खींचने के लिए कैमरे से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी ...

फोन के कैमरे को VGA क्वालिटी से 40 मेगापिक्सेल तक पहुंचने में बहुत समय लगा है। और आजकल तो आमतौर पर फोटो खींचने के लिए कैमरे से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी फोन को कैमरे की तरह इस्तेमला करते हैं और कहीं भी फोटो क्लिक करते रहते हैं तो जानते हैं ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में जिनका कैमरा जबरदस्त है।

इन स्मार्टफोंस से ली गई फोटो की क्वालिटी तो बेहतर होगी है साथ ही इससे 4K पर वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है। सीधे तौर पर 4K को समझना हो तो फुलएचडी क्वालिटी से 4 गुणा ज्यादा। चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन पर :-

सारी 'जिंदगी' घर को रोशन करेगा ये बल्ब, कीमत जो आपने सोची भी नहीं होगी

Samsung Galaxy S6 and S6 Edge

सैमसंग ने Galaxy S6 और S6 Edge में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है। जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 3840x2160p है। इससे डिफाल्ट 1920x1080p पर वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा इसके कैमरे से QHD (2560×1440) और 4K (3840×2160) रेसोलुशन पर भी वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है। साथ ही फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन साॅफ्टवेयर भी दिया गया है।

HTC One M9+
HTC One M9+ में 20 मेगापिक्सेल का रियर शूटर और अतिरिक्त 2.1 MP कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल कैमरा सेटअप कई सारे फीचर्स देने में मदद करता है। इससे 6 मिनट तक 4K पर वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं जिसका पिक्सेल रेसोलुशन  3840 x 2176 है।

LG G4
LG ने इस साल अपने फ्लैगशिप डिवाइस में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन पेश किया है। LG G4 में 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस दिया गया है। इसके कैमरे से रात में भी बेहतर तस्वीरें खींची जा सकती है। इसके साथ ही G4 से 30fps पर 2160p रेसोलुशन पर वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वीडियो की क्वालिटी अच्छा गतिशील रेंज और उत्कृष्ट रंग प्रतिपादन प्रदान करती है। यहीं नहीं इसमें 4K रेसोलुशन पर वीडियो भी रिकार्ड कर सकते हैं।

Sony Xperia Z3
कैमरा स्मार्टफोन की बात चल रही है तो सोनी भी कम नहीं है। सोनी की एक्सपीरिया Z सीरिज का Z3 जो एक सफल 4K पर वीडियो रिकार्ड करने वाला स्मार्टफोन इसमें शामिल है। Z3 में 20.7 MP का रियर कैमरा दिया गया है। 1/2.3 सेंसर साइज 2160p 30fps पर वीडियो रिकार्ड की जा सकती है। इसके साथ ही इसका कैमरा कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींच सकता है।

OnePlus One
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus का One स्मार्टफोन एक अच्छा फोन होने के साथ ही 4K वीडियो रिकार्डिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन भी है। इसमें दिया गया 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा बाकी के फोंस के कम है परंतु 4K DCI रिकार्डिंग आॅप्शन भी उपलब्ध है, जो फीचर किसी अन्य स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन नहीं दिया गया है जिसे इसकी कमी कहा जा सकता है।

Facebook Messenger में आया नया फीचर

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!