भारत में फेसबुक की कोशिशों को बड़ा झटका

Edited By ,Updated: 08 Feb, 2016 06:13 PM

facebook major blow to indias efforts

भारतीय टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने नेट न्यूटे्रलिटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भारत में फेसबुक की कोशिशेां...

नई दिल्ली: भारतीय टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने नेट न्यूटे्रलिटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भारत में फेसबुक की कोशिशेां को बड़ा झटका दिया है। ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों पर अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग टैरिफ की पेशकश पर प्रतिबंध लगा दी है। केंद्र सरकार ने नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में फैसला सुनाया है। ट्राई ने कहा कि अलग-अलग डेटा इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग कीमत नहीं चुकानी होगी।
 
इस फैसले के साथ ही फेसबुक की फ्री इंटरनेट बेसिक अभियान को बड़ा झटका लगा है। टेलीकॉम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इसके तहत खास ऑफर देने की बात कही थी। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फ्री बेसिक्स स्कीम को लेकर कहा गया था कि इसके जरिए ग्रामीण भारत के लाखों लोगों को मुफ्त में इंटरनेट दी जाएगी।
 
भारतीय टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फेसबुक के फ्री बेसिक्स और एयरटेल के एयरटेस जीरो योजना को तगड़ा झटका दिया है। पहले फेसबुक ने फ्री बेसिक्स योजना को लागू कराने के लिए ट्राई पर काफी दबाव बनाया और अपनी योजना के पक्ष में पिटिशन साइन कराने का अभियान चलाया था। इसके पहले रिलांयस के साथ मिलकर फेसबुक ने इंटरनेट ओआरजी प्लान की घोषणा की थी।
 
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई सर्विस प्रोवाइडर इसे नहीं मानता है तो उससे टैरिफ प्लान वापस लेने कहा जाएगा। निर्देश के उल्लंघन की तारीख से ही उस पर 50 हजार रुपए रोजाना की दर से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!