भारत के लिए फिर बजी खतरे की घंटी, हो सकती है वेबसाइट हैक

Edited By ,Updated: 12 Feb, 2016 02:36 PM

pakistan cia independence day website

सीआईए समर्थित एक कंपनी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच की होड़ और प्रतिद्वंद्विता साइबरस्पेस में पसर गई है और क्रिकेट मैच तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे...

वाशिंगटन: सीआईए समर्थित एक कंपनी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच की होड़ और प्रतिद्वंद्विता साइबरस्पेस में पसर गई है और क्रिकेट मैच तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे अहम मौकों पर प्रमुख भारतीय वेबसाइट पर हैकिंग के हमले हो रहे हैं।  अमेरिका के बोस्टन आधारित कंपनी ‘रिकॉर्डेड फ्यूचर’ ने स्वतंत्रता दिवस, मुंबई हमले और क्रिकेट मैचों जैसे मौकों पर साइबर हमले के पैटर्न का विश्लेषण करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन हमलों में संबद्ध हैकर समूहों की आेर से हमला कर संस्था या संकेतों के अवरूपन से ले कर राज्यपोषित ज्यादा समन्वित हमले शामिल हैं और इन साइबर गतिविधियों के लक्ष्य और मंशा अलग अलग हो सकते हैं। 

‘हैक्टिविस्क - इंडिया वर्सेज पाकिस्तान’ नामक रिपोर्ट के सह-लेखक नागराज शेषाद्री ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ‘‘ये राष्ट्रवादी हैकर समूह हैं।’’  यह रिपोर्ट कल जारी हुई है और शेषाद्री का कहना है कि इसके लिए सूचनाएं सार्वजनिक क्षेत्र से निकाली गई हैं।  उन्होंने इन साइबर हमलों के बारे में कहा, ‘‘उद्देश्य ज्यादातर सार्वजनिक तौर पर परेशान करना है। अगर कोई बड़ा कार्यक्रम है, या अगर भौतिक विश्व में या भू-राजनीतिक संदर्भ में कोई अहम वर्षगांठ हैं तो साइबर के मामले में सतर्क रहना और साथ ही वेबसाइट या अन्य साइबर अस्तियों के सिलसिले में तैयार रहना जरूरी है।’’ 

रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस क्रमश: 15 और 14 अगस्त को मनाए जाते हैं और इस दौरान परस्पर विरोधी हैकर समूहों की तरफ से साइबर हमले और जवाबी हमले होते हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!