राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

Edited By ,Updated: 05 May, 2016 11:52 PM

delhi daredevils vs rising pune supergiants

विश्वसनीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की नाबाद 63 रन की संयमित पारी और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के तूफानी 27 रनों की बदौलत राइजिंग ...

नई दिल्ली: विश्वसनीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की नाबाद 63 रन की संयमित पारी और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के तूफानी 27 रनों की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स का विजय रथ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में गुरुवार को आईपीएल-9 मुकाबले में सात विकेट की जीत के साथ थाम लिया।  
 
दिल्ली ने सात विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसले के चलते दिल्ली को हार को गले लगाना पड़ा। पुणे ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की। दिल्ली की आठ मैचों में यह तीसरी हार है जबकि पुणे की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है। अपने खिलाड़यिों की चोटों से परेशान और लगातार पराजयों से हलकान पुणे की टीम ने आखिर जीत का स्वाद चखा और खुद को मुकाबले में बनाये रखा। 
 
पुणे की जीत का श्रेय पूरी तरह रहाणे को जाता है जिन्होंने एक छोर संभालकर खेलते हुये 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की बेशकीमती पारी खेली। कप्तान धोनी ने 20 गेंदों पर 27 रन में एक चौका और दो छक्के लगाये जबकि उस्मान ने 27 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन, सौरभ तिवारी ने 18 गेंदों में 21 रन और तिषारा परेरा ने पांच गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 14 रन बनाये।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!