पौंड में गिरावट से विद्यार्थियों, पर्यटकों का प्रवाह इंगलैंड की तरफ बढऩे के आसार

Edited By ,Updated: 25 Jun, 2016 07:32 PM

students fall in the pound is expected to increase tourist flow towards england

इंगलैंड द्वारा यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के लिए गए फैसले के बाद पौंड में आई गिरावट को देखते हुए भारतीय...

जालन्धर(धवन): इंगलैंड द्वारा यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के लिए गए फैसले के बाद पौंड में आई गिरावट को देखते हुए भारतीय ट्रैवल कम्पनियां उत्साहित दिखाई दे रही हैं। कम्पनियों का मानना है कि अल्पकाल में इंगलैंड की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ सकता है। ट्रैवल पोर्टल यात्रा के अध्यक्ष शरत ढल्ल ने कहा कि अगर पौंड की कीमतें लगातार आगे भी गिरती हैं तो इससे पर्यटकों का झुकाव इंगलैंड की तरफ बढ़ेगा। कुछ अन्य कम्पनियों का मानना है कि पौंड में गिरावट से विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा के लिए इंगलैंड जाने के लिए उत्साहित होंगे क्योंकि इससे शिक्षा ग्रहण करना सस्ता हो जाएगा। 

 
कम्पनियों का मानना है कि ट्रैवल कारोबार पर दीर्घकाल में क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाले समय में पौंड की चाल को देखने के बाद ही पता चलेगा। अब सवाल यह खड़ा होता है कि करंसियां किस स्तर पर सैटल होती हैं। कुछ कम्पनियों का कहना था कि उनका कारोबार इन उतार-चढ़ावों से प्रभावित नहीं होगा परन्तु अल्पकाल में करंसी ट्रेड में भारी हलचल देखने को अवश्य मिलेगी। ट्रैवल कम्पनियां पौंड के स्तर पर ध्यान रख कर चल रही हैं। कम्पनियों ने यह भी कहा कि पिछले 3 दशकों में पहली बार पौंड की इतनी बुरी हालत देखने को मिली है अन्यथा पौंड में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आते थे। डालर में तो उतार-चढ़ाव देखने को मिलते थे पर पौंड अपेक्षाकृत स्थिर बना रहता था। 
 
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!