जब वेंकटेश प्रसाद ने सिखाया आमिर सोहेल को सबक (Watch video)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jun, 2017 02:57 PM

champions trophy india pakistan venkatesh prasad amir sohail

भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसकी भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होने जा रही है।

नई दिल्ली: भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसकी भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच महज एक मैच नहीं होता बल्कि दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला में बहुत बार खिलाडिय़ों में जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मैच में है विश्व कप 1996 का जहां भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला में वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच की जबरदस्त जंग देखने को मिली थी। 



वेंकटेश प्रसाद ने किया था जुबानी जंग का अंत
दरअसल दूसरे क्वार्टर मुकाबले में भारत के 287 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को आमिर सोहेल और सईद अनवर ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए। जवागल श्रीनाथ ने अनवर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन आमिर सोहेल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। मैच का 15वां ओवर वेंकटेश प्रसाद कर रहे थे ओवर की चौथी गेंद को सोहेल ने बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। सोहेल इतने पर ही नहीं रूके उन्होने प्रसाद की ओर देखकर इशारा किया कि तुम्हारी जगह बाउंड्री के बाहर ही है। प्रसाद बिना कुछ बोले ओवर की अंतिम गेंद फेंकने चले गए। आखिरी गेंद को भी सोहेल ने उसी अंदाज में बाहर भेजना चाहा लेकिन प्रसाद ने चतुराई दिखाते हुए गेंद को अंदर की तरफ लाए जो सोहेल का ऑफ स्टंप ले उड़ी। सोहेल को आउट करने के बाद आमतौर पर शांत रहने वाले प्रसाद ने आमिर सोहेल को उनके अंदाज में ही जवाब देते हुए पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। इस जुबानी जंग की शुरूआत सोहेल ने की लेकिन इसका अंत प्रसाद ने किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!