मिसबाह और यूनिस के बिना नए टेस्ट युग की शुरूआत करेगा पाकिस्तान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Sep, 2017 05:41 PM

pakistan will start the new test era without misbah and younis

दिग्गज बल्लेबाजों यूनिस खान और मिसबाह उल हक के संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान जब गुरूवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगा तो इसके साथ ही व

अबुधाबीः दिग्गज बल्लेबाजों यूनिस खान और मिसबाह उल हक के संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान जब गुरूवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगा तो इसके साथ ही वटेस्टह नए युग में भी प्रवेश करेगा। यूनिस और मिसबाह पिछले लंबे समय से पाकिस्तानी बल्लेबाजी के आधार स्तंभ रहे हैं। इन दोनों ने मिलकर 193 टेस्ट मैचों में 15,331 रन बनाए हैं। उन्होंने मिलकर 44 शतक लगाये हैं। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ 15 शतकीय साझेदारियां भी निभाई ।

उनके प्रयास से पाकिस्तान पिछले साल अगस्त में कुछ समय के लिए विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भी बना था। पाकिस्तान 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद संयुक्त अरब अमीरात में अपने घरेलू मैच खेल रहा है लेकिन वहां उसके बल्लेबाजों विशेषकर यूनिस और मिसबाह ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने पाकिस्तान को यूएई में इतना अजेय बना दिया था कि उसने यहां जो नौ श्रृंखलाएं खेली उनमें से कोई नहीं गंवायी। पाकिस्तान के नये कप्तान सरफराज अहमद ने भी स्वीकार किया की यूनिस और मिसबाह की जगह भरना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है। वह हमारी बल्लेबाजी की रीढ़ थे लेकिन हमें अब आगे बढऩा होगा।’’

यूनिस ने अपने करियर में 10,099 रन बनाये। इसके अलावा वह स्लिप के कुशल क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 139 कैच लिये जो पाकिस्तानी रिकार्ड है। मिसबाह शांतचित होकर खेलते थे। इसके अलावा वह कुशल कप्तान भी थे। उदीयमान बल्लेबाज बाबर आजम और हरीश सोहेल इन दोनों की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे जबकि अजहर अली और असद शाफिक से मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद रहेगी। अजहर के घुटने में चोट लगी है और उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!