अपने 100वें टेस्ट में बंगलादेश लडख़ड़ाया

Edited By ,Updated: 16 Mar, 2017 06:25 PM

sri lanka vs  bangladesh test match

बंगलादेश अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को लडख़ड़ा गया और उसने दूसरे ...

कोलंबो: बंगलादेश अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को लडख़ड़ा गया और उसने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने पांच विकेट 214 रन पर गंवा दिये। बंगलादेश अभी श्रीलंका के 338 रन के स्कोर से 124 रन पीछे है। बंगलादेश की टीम एक समय दो विकेट पर 192 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर उसने छह रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिये और दिन की समाप्ति तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 214 रन हो गया। 

तमीम इकबाल ने 49, सौम्य सरकार ने 61, इमरूल काएस ने 34 और शबीर रहमान ने 42 रन बनाये।  दिन की समाप्ति पर शाकिब अल हसन 18 और कप्तान मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर क्रीज पर थे। लक्षण संदाकन ने 65 रन पर तीन विकेट लिये।  इससे पहले श्रीलंका ने सात विकेट पर 238 रन से आगे खेलते हुये 338 रन बनाये। 

दिनेश चांडीमल ने 300 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन की बेहतरीन पारी खेली जो उनका आठवां शतक भी था। कप्तान रंगना हेरात ने 25 और सुरंगा लकमल ने 35 रन बनाये। मेहदी हसन मिराज ने 90 रन पर तीन विकेट लिये जबकि मुस्ताफिजुर रहमान, सुभाशीष रॉय और शाकिब अल हसन ने दो दो विकेट निकाले। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!