20,000 रुपए की कीमत में आने वाले Best Tablets

Edited By ,Updated: 18 May, 2015 01:49 AM

article

लैपटॅाप की जगह अब टैबलेट्स लेते जा रहे हैं। लोग वेब ब्राउजिंग, ई-बुक पढ़ने, गेम्स खेलने और वीडियो देखने के लिए टैबलेट्स का इस्तेमाल करने लगे है। यदि आप भी इन सब कामों के लिए ...

लैपटॅाप की जगह अब टैबलेट्स लेते जा रहे हैं। लोग वेब ब्राउजिंग, ई-बुक पढ़ने, गेम्स खेलने और वीडियो देखने के लिए टैबलेट्स का इस्तेमाल करने लगे है। यदि आप भी इन सब कामों के लिए टैबलेट खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 20 हजार रुपए के बीच है और बढ़िया फीचर्स के साथ पैक हैं।

Lenovo Miix 3
पीसी और लैपटॉप जगत की जानी मानी कंपनी लेनोवो का Miix 3 इसमें शामिल है जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसमें एचडी डिस्प्ले ((1024x768p) दी गई है। यह टैबलेट विंडोज 8.1 पर चलता है और इसमें एक साल के लिए ऑफिस 365 और 1TB की वन ड्राइव स्टोरेज मिलेगी।

इसमें 1.83GHz का इंटेल एटम प्रोसेसर 2GB रैम के साथ दिया गया है। इसमें 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है और एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

Apple iPad Mini
अब अगर आप एप्पल के दिवाने है तो इस कीमत में एप्पल आईपैड मिनी वाई-फाई वर्जन उपलब्ध है। इसमें 7.9 इंच की (2048x1536p) डिस्प्ले, स्लिम एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन और 10 घंटे तक चल सकने वाली बैटरी दी गई है। आईपैड मिनी आराम से बड़ी गेम्स को सपोर्ट कर सकता है और मल्टीमीडिया के लिए भी अच्छा है, हालांकि इसकी कीमत 21,900 रुपए है।

Asus FonePad 8
फोनपैड 8 से वौइस कॉल की जा सकती है। इसमें 1.33GHz का इंटेल एटम क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें एचडी डिस्प्ले (1280x800p) दी गई है और इसकी कीमत है 13,999 रुपए।

Xiaomi Mi Pad
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी के Mi Pad की कीमत 12,999 रुपए है। इसमें 2048x1536 पिक्सेल वाली एचडी डिस्प्ले, 2.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम दी गई है। यह टैबलेट 3D गेम्स को भी संभाल सकता है। 16 जीबी की स्टोरेज के साथ इसमें एसडी कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध है और इंटरनेट से जुड़ने के लिए वाई-फाई का प्रयोग किया जा सकता है।

Asus MeMo Pad 8
आसूस के इस टैबलेट में फुल एचडी डिस्प्ले, 1.33GHz का क्वार्ड कोर इंटेल एटम प्रोसेसर, 2GB रैम, 4G नेटवर्क के साथ माइक्रो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें दी गई बैटरी कम से कम 6 घंटे तक चल सकती है और इसकी कीमत 19,999 रुपए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!