लीव यूअर ड्रीम्स

Edited By Riya bawa,Updated: 06 Sep, 2020 01:47 PM

live your dreams

हम सभी लोग सपने देखते हैं । नींद में देखे गए सपने हमारी कल्पनाएँ और कभी हमारी चिंताएँ होती हैं । इन सपनों को हम सुबह उठते ही अक्सर हम भूल जाते हैं। नींद में हम अपना ही एक स्वप्नलोक् सजा लेते हैं , जिसका असल जीवन...

हम सभी लोग सपने देखते हैं । नींद में देखे गए सपने हमारी कल्पनाएँ और कभी हमारी चिंताएँ होती हैं । इन सपनों को हम सुबह उठते ही अक्सर हम भूल जाते हैं। नींद में हम अपना ही एक स्वप्नलोक् सजा लेते हैं , जिसका असल जीवन में कोई मायने नहीं होते हैं । पर , दोस्तों...कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम दिन में अपनी पूरी चेतना और खुली आँखों से देखते हैं । उन सपनों को हम जीना चाहते हैं , अपने असल जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं। उनको साकार करके आत्मसन्तुष्ट होना चाहते हैं। 

कई लोग ऐसे सपनों को अपने बचपन से ही अपने पास सहेज कर रखते हैं और उनको पूरा करने के उद्देश्य से ही अपना जीवन जीते हैं । ये सपने बच्चों को सम्भवतः उनके माता पिता या शिक्षक् से मिलते हैं । किसी को अपना आदर्श मानकर वे भी वैसा ही बनने की दिशा में कार्यरत् रहते हैं । सपनों और इच्छाओं में क्या अंतर् है? क्या ये दोनों शब्द समानार्थक हैं या पर्यायवाची हैं या दोनों साथ साथ चलते हैं ?  इनका जवाब हमारे जीवन की परिस्तिथिओं पर भी निर्भर करता है। सकारात्मक परिस्तिथिओं में बहुत आसान होता है व्ही सब करना जो आप अपने मन से या अपनी इच्छानुसार करना चाहते हैं । 

पर जब जीवन की परिस्तिथिआं अनुकूल न हों , तब कई बार हम अपने सपनों को भूल जाते हैं। विवशत व्ही करना पड़ता है जो मन चाहा न हो। क्या आप किस्मत में विश्वास रखते हैं ? अगर आप मुझसे पूछें तो मेरा जवाब हाँ और ना के बीच में ही अटका रह जाएगा । वो इसलिए , क्योंकि मैंने अपने जीवन में कई ऐसी परिस्थितिओं का सामना किया है जहाँ मेरे जीवन से जुडी कई बातों के रुख बदल गए। शायद यही आपकी बेबसी होती है जहाँ आप अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए जीते हैं। यही जीवन की परिस्थितिआं होती हैं जो आपकी किस्मत को बदल देती हैं। 

पर ये बेबस परिस्थितिआं कई बार थोड़े समय के लिए ही होती हैं और फिर ऐसे भी मोड़ आते हैं जब आप सकारात्मकता और विश्वास से भर जाते हैं । वैसे ही जैसे एक लम्बे पतझड़ के बाद सावन का आना और एक लम्बी काली रात के बाद भोर की उजली किरनों का आना तय होता है । तब ये समय आपका अपना होता है । इस समय का पूरा लाभ उठाने वाला व्यक्ति ही अपने हाथ की लकीरों को झूठा साबित कर सकते हैं।

प्रतिकूल स्थितिओं को अपने अनुसार  बना लेना भी कई बार सम्भव होता है। जैसे कोई अपना आपसे नाराज़ है तो देर मत कीजिये उसे मनाने में । एक छोटा सा शब्द 'सॉरी ' आपकी दुनिया बदल सकता है । और आप सबकी नज़र में इतने बड़े हो जाते हैं कि आप यही सोचने लगते हैं कि यह पहले ही क्यों नहीं कर लिया । कोई नहीं देर से ही सही पर खुशियाँ आपके दरवाज़े पर दस्तक ज़रूर देती हैं । 

परिस्थितियों के अलावा कभी कभी हमारे मन में कुछ डर और कभी कुछ झिझक भी होती है , जो हमें मनचाहा काम करने से रोकते हैं। डर कुछ भी नहीं होता , ये बस हमारे ही मन का बनाया एक हौवा है , जो हमें हमारे ही खोल से निकलने से रोके रखता है और झिझक होती है हमें समाज की , अपनों की , लोग क्या कहेंगें । जैसे आपने पढ़ी तो सारी उम्र साइंस, अपने माता पिता की इच्छानुसार या कुछ भी कह लीजिये , आप बन गए इंजीनियर , पढ़ते ही रहे अपने मन को मारके । पर असल में तो आप एक पेंटर बनना चाहते थे। 

तो , दोस्तों , ये प्रतिकूल परिस्थितिआं , अपना ही डर , लोगों से झिझक , ये सब बातें होती ही हैं जीवन में। हम इंसान हैं ,और इसी समाज के अभिन्न अंग हैं , जिसने हमें ये सब दिया है। इनसे मुक्ति नहीं। मेरा मानना यही है कि अपने सपनों को मरने मत दीजिये। उन्हें अपने मन के अंदर पालिए , और खूबसूरत बनाइये । उनको पूरा करने के लिए अपने ही अंदर एक जूनून भी पैदा कीजिये । और सही वक्त का इंतज़ार कीजिये जब आपको लगे कि हाँ , अब मैं अपने लिए, और अपने सपने के लिए भी जी सकता हूँ । 

(तरसेम कौर)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!