बंबूकाट के महाराजा महाबीर भुल्लर

Edited By Updated: 14 Feb, 2018 03:32 PM

maharaja mahabir bhullar of bambukat

वालीवुड एक्टर सनी देओल के साथ काम कर चुके महाबीर भुल्लर तरनतारन जिले के भुल्लर गाँव के रहने वाले हैं। महाबीर सिंह भुल्लर अभी तक पंजाबी फिल्म बंबूकाट के महाराजा, रॉकी मेंटल के बॉक्सिंग कोच और पहलवान सिंह में गांव के मुखिया जैसे अहम किरदार निभा चुके...

वालीवुड एक्टर सनी देओल के साथ काम कर चुके महाबीर भुल्लर तरनतारन जिले के भुल्लर गाँव के रहने वाले हैं। महाबीर सिंह भुल्लर अभी तक पंजाबी फिल्म बंबूकाट के महाराजा, रॉकी मेंटल के बॉक्सिंग कोच और पहलवान सिंह में गांव के मुखिया जैसे अहम किरदार निभा चुके हैं। इसके इलावा अपनी शानदार पर्सनालिटी से सबके दिलों पर राज़ करने वाले महाबीर जब घर जाते हैं तो उनका गेटअप देख कोई भी चौंक जाए। फिल्मों में पर्सनालिटी दिखाने वाले महाबीर अपने घर पर अक्सर सिर पर परना और पेंट की जगह चादर और शर्ट की जगह कुर्ता पहनते हैं। महाबीर सिंह एक किसान है इसलिए अक्सर वह लोगों को खेतों में काम करते हुए और पशु चराते हुए ही नजर आते हैं। जब मीडिया ने महाबीर भुल्लर से इस सादगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें सादा जीवन जीने में ही मजा आता है। महाबीर ने बताया कि उनके पिता भी एक किसान थे इसलिए उनके पास रही उनकी जमीनों की देखभाल करते हैं और फिल्मों के साथ साथ अपनी खेती के धंधे को भी जारी रखते हैं। जानकारी के अनुसार इन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एम. ए. थिएटर यानी कि ड्रामा में की है और इसके साथ ही वह दिल्ली के नेशनल स्कूल से ड्रामे में डिप्लोमा कर चुके हैं। फिल्मों में छुट्टी मिलने के बाद जब भी वह फ्री होते हैं तो घर लौटकर एक देसी किसान के लुक को अपना लेते हैं। खेती में उनका साथ उनके बेटा बेटी और पत्नी मनजीत कौर भी देते हैं। केवल इतना ही नहीं आजकल भुल्लर साहब घर बैठे बैठे हैं अपने डायलॉग रिकॉर्ड करके डायरेक्टर को भेज देते हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में उनका बेटा मनिंदर प्रताप सिंह उनकी काफी सहायता करता है।

 

अनिल अनूप 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!