Indonesia: सुबह तड़के बड़ा हादसा: भयानक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत, 34 लोग थे सवार

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 09:42 AM

bus crash indonesia island java bus accident toll road budiono

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा पर सोमवार तड़के एक भयानक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आधी रात के बाद हुआ, जब राजधानी जकार्ता से प्राचीन शहर योगयाकर्ता जा रही एक अंतर-प्रांतीय बस नियंत्रण खो बैठी और टोल रोड पर बने कंक्रीट...

इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा पर सोमवार तड़के एक भयानक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आधी रात के बाद हुआ, जब राजधानी जकार्ता से प्राचीन शहर योगयाकर्ता जा रही एक अंतर-प्रांतीय बस नियंत्रण खो बैठी और टोल रोड पर बने कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट गई।

सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुदियोनो ने बताया कि बस में कुल 34 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, "भारी टक्कर के कारण कई यात्री बस के अंदर फंस गए और कुछ खिड़कियों से बाहर उछल गए।"  पुलिस और बचाव दल लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। हादसे में तुरंत छह यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, दस अन्य लोग अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ बैठे।

अभी दो नजदीकी अस्पतालों में 18 घायल इलाज करा रहे हैं, जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर और 13 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। टीवी रिपोर्ट्स में पीली बस को पलटी हुई अवस्था में दिखाया गया, जिसके चारों ओर राष्ट्रीय सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी, पुलिस और मौके पर मौजूद लोग खड़े थे। एम्बुलेंस लगातार घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जा रही थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!