*मेघवाल छात्र परिषद् ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम सोंपा कलेक्टर को

Edited By pooja,Updated: 16 Aug, 2018 05:09 PM

meghwal student council to be named

आज दिनांक 16/08/2018 को दोपहर 1*:*00 बजे मेघवाल छात्र परिषद् के द्वारा कोटा कलेक्टर को नई दिल्ली जंतर मंतर पर भारतीय संविधान को जलाने वालो के खिलाफ़ देशद्रोह,

 आज दिनांक 16/08/2018 को दोपहर 1*:*00 बजे मेघवाल छात्र परिषद् के द्वारा कोटा कलेक्टर को नई दिल्ली जंतर मंतर पर भारतीय संविधान को जलाने वालो के खिलाफ़ देशद्रोह, IT ACT, जातिगत हिंसा फेलाने आदि की धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तारी करके कठोर कारवाही करवाने हेतु मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम
ज्ञापन सोंपा I
 
परिषद् के संभागीय अध्यक्ष चेतन प्रकाश वर्मा ने बताया की दिनांक 09/08/2018 को दिल्ली में जंतर मंतर पर आरक्षण व भारतीय संविधान के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थल पर आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी नारे लगाते  हुए भारत के संविधान की प्रतिया जलाई गई और फाड़ी दी गई उक्त लोगो ने ये देशद्रोह का अपराध करते हुए भड़काऊ भाषण दिये संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर मुर्दाबाद के नारे लगाए इस अपराध को घटित करने में हमारे सामने कुछ नाम आए है जिनमें NGO YOUTH EQUILITY FOUNDATION (आजाद सेना का नाम सामने आया है) इस एनजीओ से जुड़े अभिषेक शुक्ला, संजय शर्मा, दीपक गौड़, आशुतोष कुमार, अनूप दुबे, कृष्ण मोहन राय, रोहित गुप्ता, आशुतोश झा, संतोष शुक्ला, प्रवेश साहनी, कामिनी झा, श्रीनिवास पांडे आदि सहित दर्जनों लोगो ने इस अपराध को अंजाम दिया I
 
लाडपुरा प्रधान राजेंद्र मेघवाल ने बताया की अपराधियों ने समाज में भड़काऊ भाषण, सामाजिक सोहार्द को बिगाड़ने, शांति व्यवस्था भंग करने, आदि के मकसद से जाती सूचक शब्दों का भी खुला प्रयोग करते हुए अनुसूचित जाती को अपमानित करते हुए “चमार मुर्दाबाद” “संविधान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए उक्त लोगो ने सोशल मिडिया फेसबुक पर भी लाइव करके IT ACT में भी बड़ा अपराध किया है साथ ही भारतीय संविधान को जलाने का मंच से खुला आह्वान किया I
 
 ज्ञापन के दौरान लाडपुरा प्रधान राजेंद्र मेघवाल, संरक्षक कमल मेघवाल, जगदीश मेघवाल, मनीष मेघवाल, सीपी चांदसी, ओम मेघवाल, विजेंद्र मेघवाल, सुनील वर्मा, पंकज प्रभाती, दीपक मेघवाल सहित समाज के लोग उपस्थित रहे I
 
> *भवदीय*
 
 *चेतन प्रकाश वर्मा*
 
 *(संभागीय अध्यक्ष)*
 
 *मेघवाल छात्र परिषद् समिति (राज.)*
 
 *मोबाइल न.-* *9829766760*

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!