दोआबा के विकास में पावरकॉम के उत्तरी जोन के संचालन हलकों का अहम योगदान

Edited By ,Updated: 15 Feb, 2024 04:46 AM

important contribution of the operating circles of powercom s northern zone

पंजाब के दोआबा क्षेत्र के विकास में पावरकॉम के संचालन उत्तरी जोन के जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर तथा नवांशहर हलकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

पंजाब के दोआबा क्षेत्र के विकास में पावरकॉम के संचालन उत्तरी जोन के जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर तथा नवांशहर हलकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। पावरकॉम के संचालन हलका जालंधरके निगरान इंजीनियर रमेश लाल सारंगल के अनुसार जालंधर पंजाब का एक महत्वपूर्ण शहर है जहां भाषायी अखबारों का बड़ा केंद्र, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई बड़े अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, खेल जगत, चमड़ा व हैंडटूल्स आदि के कारण संबंधित बड़े औद्योगिक घरानों के कारण अपनी एक अलग तथा विलक्षण पहचान है। खेलों, चमड़ा तथा हैंडटूल्स संबंधी सामान भारत भर के अलावा विश्व के कई विकासशील देशों को भी निर्यात किया जाता है।

संचालन हलका जालंधर : निगरान इंजीनियर सुरिन्द्र पाल सोंधी के अनुसार संचालन हलका जालंधर के अंतर्गत कुल 616000 खपतकार हैं, जिनका मंजूरशुदा लोड लगभग 2807 एम.वी.ए. चलता है जिसे चलाने के लिए लगभग 20622 ट्रांसफार्मर पूरे इलाके में लगाए गए हैं। पावरकॉम हलका जालंधर के अंतर्गत खींची गई एच.टी. लाइन की लंबाई लगभग 4500 किलोमीटर है, जबकि एल.टी. लाइन की लम्बाई 4900 किलोमीटर है।

इस हलके के अंतर्गत चलते बड़े कनैक्शनों में से लवली यूनिवॢसटी, फगवाड़ा(12000 के.वी.ए. लोड), गैरीसन इंजीनियर्स (12000 के.वी.ए.), जे.सी.टी. फगवाड़ा (6000 के.वी.ए.), डिलाइट इंड. (3579 के.वी.ए.), प्रोक्सीमा स्टील्ज, जालंधर (2500 के.वी.ए.), स्पीडवेज टायर्स, सुच्ची पिंड (2499 के.वी.ए.), एच.आर. इंडस्ट्रीज (2251 के.वी.ए.) ग्रिपवैल टूल्ज (1990 के.वी.ए.), वाहद शूगर मिल फगवाड़ा (1750 के.वी.ए. लोड), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (1500 के.वी.ए.)  सहित दोआबा  की सारी बड़ी इंडस्ट्री जालंधर हलके के अंतर्गत ही चलती है।

प्रमुख उद्योगपति श्री जे.बी. चौधरी के अनुसार पावरकॉम द्वारा शिकायतों का निपटारा समय पर किया जाता है। खपतकार सेवाओं से सभी औद्योगिक खपतकार खुश हैं। उन्होंने इंजी. बलजीत इंद्रपाल सिंह ग्रेवाल, डायरैक्टर संचालन पावरकॉम, मुख्य इंजी. उत्तर रमेश लाल सारंगल तथा उत्तर जोन के सभी अधिकारियों की प्रशंसा की जिनके द्वारा गदईपुर क्षेत्र में बिजली घर बनाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

संचालन हलका नवांशहर :  पावरकॉम के संचालन हलका नवांशहर के उप मुख्य इंजी. नरेश कुमार ने बताया कि संचालन हलका नवांशहर फिल्लौर, गोराया, बंगा, नवांशहर, राहों, गढ़शंकर तथा बलाचौर में पावरकॉम के 4 मंडल कार्यालयों, 20 उप-मंडल कार्यालयों तथा 2 सब कार्यालयों के माध्यम से 542 अधिकारी तथा कर्मचारी कड़ी मेहनत, लग्र तथा ईमानदारी से 371454 बिजली खपतकारों को सेवाएं देते हुए खपतकारों के परिसरों को रोशन कर रहे हैं। इनमें घरेलू, व्यापारिक, औद्योगिक खपतकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संचालन हलके के अंतर्गत 768 गांवों में 46819 कृषि ट्यूबवैल खपतकार हैं। उन्होंने बताया कि नवांशहर संचालन हलके का वर्ष 2022-23 का वार्षिक राजस्व 31686.39 रुपए है।

संचालन हलका कपूरथला : पावरकॉम के संचालन हलका कपूरथला के उप-मुख्य इंजी. राकेश कुमार कलेर के अनुसार पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत वितरण हलका कपूरथला महाराजा कपूरथला की रियासत होने के कारण विशेष महत्व रखता है। इस हलके के अंतर्गत 5 मंडल कार्यालय  पड़ते हैं। शहरी मंडल कपूरथला तथा देहाती मंडल कपूरथला जिला कपूरथला तथा करतारपुर मंडल, शहरी मंडल नकोदर तथा देहाती मंडल नकोदर जिला जालंधर में पड़ते हैं।

इन मंडलों के अंतर्गत अलग-अलग उप-मंडल कार्यालय शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में पड़ते हैं। पावरकॉम के बहुमूल्य बिजली खपतकारों को टिकाऊ तथा निॢवघ्न बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। इस हलके  के अंतर्गत घरेलू खपतकार 368363, व्यापारिक खपतकार 55447, एम.एस. खपतकार 475, एल.एस. खपतकार 355, एस.पी. खपतकार 2796, स्ट्रीट लाइट खपतकार 99, बल्क सप्लाई 29 तथा 91624 कृषि ट्यूबवैल खपतकार हैं। इस हलके के अंतर्गत आई.टी.सी. तथा रेल कोच फैक्टरी प्रमुख प्रोजैक्ट हैं। इस हलके के अंतर्गत 3 विधानसभा हलके भुलत्थ, कपूरथला तथा सुल्तानपुर लोधी पड़ते हैं।

संचालन हलका होशियारपुर : पावरकॉम के संचालन हलका होशियारपुर के उप-मुख्य इंजी. हरमिन्द्र सिंह के अनुसार होशियारपुर संचालन हलके का वाॢषक राजस्व लगभग 1132 करोड़ रुपए है। इस हलके के अंतर्गत 6 मंडल कार्यालय, 28 उप-मंडल कार्यालय तथा 2 सब-आफिस हैं। संचालन हलका होशियारपुर के अंतर्गत 986 अधिकारी/कर्मचारी हैं तथा 522 आऊटसोर्स कर्मचारी हैं जोकि 578995 घरेलू/व्यापारिक खपतकारों, 1322 गांवों के 60646 कृषि ट्यूबवैल खपतकारों को टिकाऊ तथा निॢवघ्न बिजली आपूर्ति दे रहे हैं। इन बिजली खपतकारों को 220 के.वी. के 4 सब-स्टेशनों, 132 के.वी. के 3 सब-स्टेशनों, 66 के.वी. के 35 सब-स्टेशनों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है।

132 के.वी. के सब-स्टेशन चौहाल, पंजाब-हिमाचल के बीच बिजली का आदान-प्रदान करता है। इन सब-स्टेशनों से कैटेगिरी 1 के 82 फीडर, कैटेगरी-2 के 6 फीडर, कैटेगरी 3 के 2 फीडर, कैटेगरी 4 के 25 फीडर, कैटेगरी 5 के 87 फीडर तथा 247 ए.पी./कंडी फीडर चल रहे हैं। होशियारपुर हलके की बिजली आपूर्ति के कारण ट्रैक्टर इंडस्ट्री, प्लाइवुड इंडस्ट्री, आटो पाटर््स तथा कृषि के साजो-सामान की इंडस्ट्रीज अपना काम निॢवघ्न तरीके से कर रही हैं। होशियारपुर हलके के अंतर्गत एल.एस. कैटेगरी के 214, एम.एस. कैटेगरी के 838 तथा एम.पी. कैटेगरी के 4049 खपतकार हैं।  -मनमोहन सिंह (उपसचिव लोकसंपर्क, पी.एस.पी.सी.एल.)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!