Facebook के बाद कई और ग्लोबल कंपनियां कर सकती हैं jio में निवेश, मुकेश अंबानी ने कही ये बात

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 May, 2020 10:09 AM

after facebook many more global companies can invest in reliance jio

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी डिजिटल इकाई में 5.7 अरब डॉलर में फेसबुक को कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद इसी आकार के

बिजनेस डेस्कः अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी डिजिटल इकाई में 5.7 अरब डॉलर में फेसबुक को कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद इसी आकार के सौदों के लिए अन्य रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है। कंपनी ने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम के बयान में निवेशकों को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि ऐसे सौदों से उसे अपने कर्ज का स्तर कम करने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात, सरकार को दिया सुझाव

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसकी बातचीत किन निवेशकों के साथ चल रही है। उसने कहा कि आने वाले महीनों में निवेश के बारे में घोषणा की जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल को बताया गया है कि फेसबुक के निवेश के अलावा अन्य रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने की दिलचस्पी जाहिर कर रहे हैं। उनके साथ बातचीत अच्छी दिशा में बढ़ रही है और आाने वाले महीनों में इसी तरह के निवेश की घोषणा की जा सकती है।'' 

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान क्रेडिट कार्ड पर कोरोना का साया, बैंक घटा रहे लिमिट

फेसबुक ने पिछले सप्ताह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी गूगल के साथ भी इसी तरह के निवेश के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी ने कहा कि संभावित निवेश से दुनिया भर के लिए जियो प्लेटफार्मों के आकर्षण का पता चलता है। बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह के निवेश की काफी संभावनाएं होने के आधार पर निदेशक मंडल को सूचित किया गया है कि कंपनी अपने लक्ष्य से पहले ही शून्य कर्ज के स्तर को प्राप्त कर लेगी।'' 

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कर्मचारियों को बड़ी राहत देने के लिए ESIC ने उठाए ये कदम

मुकेश अंबानी चीन में वीचैट और अलीपे की सफलता को भारत में दोहराने के प्रयास में हैं। इसके लिए चैटिंग, भुगतान, वित्तीय सेवा, ऑनलाइन खरीदारी आदि जैसी सुविधाएं देने वाले कई प्रकार के एप को एक साथ जोड़कर सुपरएप बनाने पर काम किया जा रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!