कृषि, आर्थिक गतिविधियों में तेजी से अप्रैल में पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 May, 2023 04:27 PM

agriculture economic activities increased demand for petrol diesel in april

रबी फसलों की कटाई का समय होने और आर्थिक गतिविधियों में उछाल से अप्रैल में डीजल की मांग बढ़ने से ईंधन की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोलियम उद्योग के सोमवार को जारी शुरुआती मासिक आंकड़ों से पता चलता है कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना...

नई दिल्लीः रबी फसलों की कटाई का समय होने और आर्थिक गतिविधियों में उछाल से अप्रैल में डीजल की मांग बढ़ने से ईंधन की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोलियम उद्योग के सोमवार को जारी शुरुआती मासिक आंकड़ों से पता चलता है कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में डीजल की मांग 6.7 प्रतिशत बढ़कर 71.5 लाख टन रही। इस तरह देश भर में कुल ईंधन खपत में डीजल का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत रहा।

मासिक आधार पर ईंधन बिक्री में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मार्च में मौसमी सुस्ती होने से डीजल की खपत 68.3 लाख टन रही थी। वहीं अप्रैल में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर करीब 2.5 प्रतिशत बढ़कर 26.4 लाख टन हो गई लेकिन फरवरी की तुलना में मासिक आधार पर पेट्रोल की बिक्री में 0.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। 

विमानन क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के समय लगी सभी बंदिशें खत्म होने का असर देश के कुल यात्री आवागमन पर देखा जा रहा है और हवाई यात्रियों की संख्या अब महामारी-पूर्व के स्तर के करीब पहुंच चुकी है। विमान ईंधन एटीएफ की मांग अप्रैल, 2022 की तुलना में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 5.95 लाख टन पर पहुंच गई। उद्योग जगत के सूत्रों ने कहा कि अप्रैल में रबी मौसम की फसलों की कटाई और अर्थव्यवस्था में सुधार से पेट्रोल और डीजल की मांग में बढ़ोतरी हुई है। औद्योगिक गतिविधियों बढ़ने से भी देश की ईंधन की मांग बढ़ रही है। रसोई गैस एलपीजी की बिक्री अप्रैल में साल भर पहले की तुलना में 2.7 प्रतिशत घटकर 21.9 लाख टन पर आ गई। वहीं फरवरी की तुलना में एलपीजी की खपत 8.1 प्रतिशत गिरी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!