22 मार्च से शुरू होगी एयर इंडिया की दिल्ली-तेल अवीव उड़ान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Mar, 2018 04:40 PM

air india delhi tel aviv flight will start from march 22

एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान 22 मार्च से शुरू हो रही है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी तेल अवीव के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। एयर इंडिया इस मार्ग पर बोइंग 787 विमान का इस्तेमाल करेगी। यह यात्रा 7 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी।

नई दिल्ली (अनिल सलवान): एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव की उड़ान 22 मार्च से शुरू हो रही है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी तेल अवीव के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। एयर इंडिया इस मार्ग पर बोइंग 787 विमान का इस्तेमाल करेगी। यह यात्रा 7 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेल अवीव के लिए यह पहली उड़ान है जो सप्ताह में तीन दिन होगी। यह मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दिल्ली से रवाना होगी, जबकि अगले दिन यानी बुधवार, शु्क्रवार और सोमवार को दिल्ली वापस आएगी। विमान दिल्ली से शाम 4.50 बजे रवाना होगा और स्थानीय समयानुसार रात 8.25 बजे तेल अवीव में उतरेगा। वहां से स्थानीय समायानुसार रात 10.15 बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेगा।

कुछ दिन पहले ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को नई दिल्ली-तेल अवीव उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!