बिल नहीं चुकाने पर एयर इंडिया को दो और हवाई अड्डे पर ईंधन की आपूर्ति रोकने की चेतावनी

Edited By Pardeep,Updated: 31 Aug, 2019 09:06 PM

air india warns to stop fuel supply at two more airports

आईओसी की अगुवाई में पेट्रोलियम वितरण कंपनियों (ओएमसी) ने बकाए बिलों का भुगतान नहीं करने पर एयर इंडिया को दो और हवाई अड्डों-हैदराबाद एवं रायपुर- पर ईंधन की आपूर्ति निलंबित करने की चेतावनी दी है। इससे हज यात्रा सहित सरकारी विमानन कंपनी की कुछ उड़ानें...

मुंबई: आईओसी की अगुवाई में पेट्रोलियम वितरण कंपनियों (ओएमसी) ने बकाए बिलों का भुगतान नहीं करने पर एयर इंडिया को दो और हवाई अड्डों-हैदराबाद एवं रायपुर- पर ईंधन की आपूर्ति निलंबित करने की चेतावनी दी है। इससे हज यात्रा सहित सरकारी विमानन कंपनी की कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। 

सरकारी स्वामित्व वाली ईंधन विपणन कंपनियां पहले ही पुणे, विशाखापत्तनम, कोचीन, पटना, रांची और मोहाली में एयर इंडिया की उड़ानों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर चुकी हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एयर इंडिया पर 4,300 करोड़ रुपए का बकाया है। 

घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने मीडिया को बताया, ''ईंधन कंपनियों ने एयर इंडिया को ब्याज सहित बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान के लिए कहा गया है। अगर एयरलाइन ऐसा करने में विफल रहती है तो छह सितंबर से हैदराबाद और रायपुर हवाई अड्डों पर भी उसे इंधन की आपूर्ति रोक दी जाएगी।'' सूत्र ने बताया कि अगर ईंधन की आपूर्ति हैदराबाद में रोकी गई तो हज यात्रा सहित अन्य विदेशी गंतव्यों तक एयरलाइन की सेवाएं प्रभावित होंगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!