क्या बंद हो गए हैं 2000 रुपए के नोट? वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Sep, 2020 11:03 AM

are 2000 rupee notes closed minister of state for finance gave

देश में अभी 2,000 रुपए के नोट छपने जारी रहेंगे, सरकार ने इस पर रोक लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है। लोकसभा में केंद्र सरकार ने इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मांग

बिजनेस डेस्कः देश में अभी 2,000 रुपए के नोट छपने जारी रहेंगे, सरकार ने इस पर रोक लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है। लोकसभा में केंद्र सरकार ने इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मांग को देखते हुए सभी नोट की उपलब्धता में संतुलन रखने के लिए रिजर्व बैंक से विमर्श के बाद किसी नोट की छपाई पर सरकार फैसला करती है। 31 मार्च, 2019 को सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोटों की संख्या 329.10 करोड़ थी, जो 31 मार्च, 2020 को घटकर 273.98 करोड़ रुपए हो गई थी।

PunjabKesari

छपाई का काम दोबारा शुरू
राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक पूरे देश में 2 हजार के 27 हजार 398 लाख नोट्स प्रचलन में थे। 31 मार्च 2019 को यह संख्या 32 हजार 910 लाख थी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ने नोटों की छपाई तात्कालिक रूप से रोक दी थी। अब चरणवार तरीके से यह काम शुरू किया गया है। 

PunjabKesari

लॉकडाउन के दौरान नोटों की छपाई बंद रही
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) रिजर्व बैंक के लिए नोट छपाई का काम करती है। 23 मार्च से 3 मई तक छपाई का काम रोक दिया गया था। 4 मई से चरणबद्ध तरीके से दोबारा यह काम शुरू किया गया है।

PunjabKesari

मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से 23 मार्च से नासिक के मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (करेंसी नोट प्रेस) और बैंक नोट प्रेस, देवास में कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। नासिक वाली प्रेस में आठ जून तो बैंक नोट वाली प्रेस में एक जून से नोट छपने शुरू हुए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!