Company Results: ऑटो कंपनियों ने जारी किए सितंबर बिक्री के आंकड़े, आया जोरदार उछाल

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 06:12 PM

auto companies released september sales figures showing jump

ऑटो कंपनियों ने सितंबर माह के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और कंपनियों ने बेहतर बिक्री दर्ज की। जिसे बेहतर मानसून और जीएसटी दरों में कटौती का लाभ माना जा रहा है। फेस्टिव सीजन के कारण भी कंपनियों की बिक्री में तेजी दिखाई दी। पढ़ें कैसा रहा...

बिजनेस डेस्कः ऑटो कंपनियों ने सितंबर माह के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और कंपनियों ने बेहतर बिक्री दर्ज की। जिसे बेहतर मानसून और जीएसटी दरों में कटौती का लाभ माना जा रहा है। फेस्टिव सीजन के कारण भी कंपनियों की बिक्री में तेजी दिखाई दी। पढ़ें कैसा रहा कंपनियों का प्रदर्शन....

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

कंपनी ने सितंबर में कुल 1 लाख यूनिट की बिक्री की, जो अनुमान से अधिक रही। घरेलू बिक्री 10% बढ़कर 56,233 यूनिट, तीन पहिया वाहन 30% बढ़कर 13,017 यूनिट, और ट्रैक्टर बिक्री 49% बढ़कर 66,111 यूनिट दर्ज की गई। निर्यात में 43% की बढ़त रही और यह 4,320 यूनिट तक पहुंचा।

बजाज ऑटो

कंपनी ने कुल 5.10 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की, घरेलू बिक्री 4% बढ़कर 3.25 लाख यूनिट और निर्यात 18% बढ़कर 1.85 लाख यूनिट हुआ। टू-व्हीलर की बिक्री 8% बढ़ी और कमर्शियल वाहनों की बिक्री 15% बढ़कर 79,651 यूनिट रही।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 16% बढ़कर 31,091 इकाई हुई, जबकि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री 34% बढ़कर 6,728 इकाई रही। बढ़ोतरी जीएसटी कटौती और नवरात्रि के त्योहारी सीजन के कारण हुई।

टाटा मोटर्स 

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में 60,907 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 47% की वृद्धि है और कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। यह तेजी जीएसटी कटौती और नवरात्रि के दौरान बढ़ी मांग के कारण हुई। घरेलू थोक बिक्री भी 45% बढ़कर 59,667 इकाई हो गई।

हुंदै की कुल बिक्री

हुंदै मोटर इंडिया की सितंबर में कुल बिक्री 10% बढ़कर 70,347 इकाई हुई, जिसमें घरेलू बिक्री 51,547 और निर्यात 18,800 इकाई रही। जीएसटी 2.0 सुधारों और त्योहारी सीजन ने बिक्री को बढ़ावा दिया।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा

कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 47.6% बढ़कर 18,267 यूनिट हुई। घरेलू बाजार में 48.5% और निर्यात में 17.5% की वृद्धि हुई।

अन्य कंपनियां

वीएसटी टिलर्स की कुल बिक्री 34.7% बढ़ी। एसएमएल इसुजु की बिक्री 10% घटकर 950 यूनिट पर रही। अतुल ऑटो की कुल बिक्री 4.22% बढ़ी, लेकिन घरेलू बिक्री में 2.97% की गिरावट हुई।

सारांश यह कि सितंबर में ऑटो सेक्टर ने जीएसटी कटौती और फेस्टिव डिमांड के चलते मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें ट्रैक्टर, टू-व्हीलर और एसयूवी सेगमेंट में खास बढ़त देखी गई।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!