विप्रो: अजीम प्रेमजी की सैलरी 95% बढ़ी, CEO नीमचवाला को 27 करोड़ का पैकेज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jun, 2019 03:49 PM

azim premji s pay package rose 95 pc to 262 054 in fy 19 wipro

विप्रो में एग्जिक्युटिव चेयरमैन का पद छोड़ने जा रहे अजीम प्रेमजी का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2019 में 95 फीसदी वृद्धि के साथ 262,054 डॉलर (करीब 1.81 करोड़ रुपए) रहा। बेंगलुरु बेस्ड आईटी कंपनी को संभालने जा रहे उनके बेटे रिशद प्रेमजी 2018-19 में करीब...

मुंबईः विप्रो में एग्जिक्युटिव चेयरमैन का पद छोड़ने जा रहे अजीम प्रेमजी का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2019 में 95 फीसदी वृद्धि के साथ 262,054 डॉलर (करीब 1.81 करोड़ रुपए) रहा। बेंगलुरु बेस्ड आईटी कंपनी को संभालने जा रहे उनके बेटे रिशद प्रेमजी 2018-19 में करीब 6.8 करोड़ रुपए का पैकेज घर ले गए। रिशद प्रेमजी की सैलरी में वित्त वर्ष 2018 की तुलना में 9.1 फीसदी वृद्धि हुई है। विप्रो के सीईओ आबिदाली जेड नीमचवाला के पैकेज में 41 फीसदी की वृद्धि हुई और उन्हें करीब 27.3 करोड़ रुपए मिले। विप्रो ने मंगलवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। 

पिछले सप्ताह विप्रो ने कहा था कि संस्थापक अजीम प्रेमजी कंपनी की बागडोर बेटे रिशद के हाथ में सौंपकर जुलाई अंत में रिटायर हो जाएंगे। कंपनी की 53 साल तक अगुआई करने वाले प्रेमजी अगले महीने 74 साल के हो जाएंगे। वह कंपनी में एग्जिक्युटिव चेयरमैन पद से रिटायर होने जा रहे हैं। 

अजीम प्रेमजी का ऐसा था पैकेज
मंगलवार की फाइलिंग के मुताबिक, अजीम प्रेमजी को 2018-19 में करीब 43 लाख रुपए सैलरी और अलाउंस के रूप में मिले। 91 लाख वेरिएबल पे था, 38 लाख अन्य मद और करीब 9 लाख रुपए लॉन्ग टर्म कॉम्पेंसेशन मिला। 

नीमचवाला का सैलरी पैकेज
नीमचवाला को करीब 7 करोड़ रुपए सैलरी और अलाउंसेज के रूप में मिले, जबकि 6 करोड़ रुपए कमीशन-वेरिएबल पे दिया गया। उन्हें 13 करोड़ रुपए अन्य मदों में और शेष लॉन्ग टर्म कॉम्पेंसेशन के रूप में मिले। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!