बेअसर हुआ बायकॉट चाइना! इस कंपनी ने एक दिन में बेच दिए 1.30 लाख फोन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Sep, 2020 06:03 PM

boycott china neutralized this company sold 1 30 lakh phones in one day

चीनी प्रोडक्ट्स बायकॉट का असर कम होता दिख रहा है? लोग अब चीनी स्मार्टफोन बढ़-चढ़ कर खरीद रहे हैं। कंपनी का दावा तो इसी ओर इशारा करता है। चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi का सब ब्रांड POCO है। 15 सितंबर को POCO M2 की पहली सेल थी।

बिजनेस डेस्कः चीनी प्रोडक्ट्स बायकॉट का असर कम होता दिख रहा है? लोग अब चीनी स्मार्टफोन बढ़-चढ़ कर खरीद रहे हैं। कंपनी का दावा तो इसी ओर इशारा करता है। चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi का सब ब्रांड POCO है। 15 सितंबर को POCO M2 की पहली सेल थी। कंपनी ने दावा किया है एक दिन में 1.30 लाख स्मार्टफ़ोन बिक गए।

POCO M2 की शुरुआती क़ीमत 10,999 रुपए है और इस स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया और पहली सेल 15 सितंबर को थी। POCO M2 के दो वेरिएंट्स हैं - 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज। टॉप मॉडल की क़ीमत 12,499 रुपए है। इस स्मार्टफ़ोन के तीन कलर वेरिएंट्स - ब्लैक, ब्लू और रेड हैं।

POCO M2 के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
POCO M2 में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है। इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। POCO M2 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल का जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का लेंस है। POCO M2 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें हेडफ़ोन जैक, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और ब्लूटूथ, वाईफ़ाई जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं। फोन के रियर में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!