CBDT प्रमुख ने आयकर विभाग से कहा- राजस्व संग्रह, करदाताओं की संख्या बढ़ाएं

Edited By Isha,Updated: 28 Feb, 2019 01:42 PM

cbdt chief asked increase revenue collection tax payers

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन ने आयकर विभाग को राजस्व संग्रह को अधिकतम करने और कर - भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए कमर कसने को कहा है। सीबीडीटी के नए प्रमुख पी सी मोदी ने कर अधिकारियों से छोटे करदाताओं को होने

 

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन ने आयकर विभाग को राजस्व संग्रह को अधिकतम करने और कर - भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए कमर कसने को कहा है। सीबीडीटी के नए प्रमुख पी सी मोदी ने कर अधिकारियों से छोटे करदाताओं को होने वाली दिक्कतों और शिकायतें दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है। साथ ही पारर्दिशता और जवाबदेही के साथ करने को कहा है। केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में मोदी को सीबीडीटी का चेयरमैन नियुक्त किया था। मोदी ने 15 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था। सीबीडीटी , आयकर विभाग के लिए नीति बनाने वाला निकाय है।

सीबीडीटी चेयरमैन ने कर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रमुखों को लिखे आधिकारिक पत्र में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता राजस्व संग्रह को बढ़ाना होगा। हमें कर आधार को व्यापक करने की जरूरत है साथ ही साथ भौतिक और मानव संसाधनों का अनुकूल उपयोग सुनिश्चित करना है। इस पत्र की कॉपी भी मजूद है जिसमें कहा गया है कि देश में कर आधार बढ़ाने की कवायद शुरू की जानी चाहिए और इसमें अधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह की मनमानी और उत्पीडऩ नहीं होना चाहिए। आयकर विभाग को चालू वित्त वर्ष के लिए 11.5 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। सीबीडीटी के अधिकारियों ने पीटीआई - भाषा को बताया कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में राजस्व संग्रह के लक्ष्य के पार जाने की उम्मीद है क्योंकि वित्त वर्ष खत्म होने में अभी एक महीने का समय बचा है।

देश में वर्तमान में प्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या छह करोड़ से ज्यादा है और केंद्र सरकार इस कर आधार को (करदाताओं की संख्या) बढ़ाने के लिए विभाग को समय - समय पर निर्देश देता रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी आय पर कर का भुगतान करें। सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि हमारी कवायद त्रुटिहीन , मैत्रीपूर्ण , उद्देश्यपूर्ण , बिना किसी डर के होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि Þ करदाताओं को समय से गुणवत्तापरक सेवाओं का वितरण आयकर विभाग का दूसरा प्रमुख क्षेत्र है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!