CBDT ने 1 अप्रैल से लेकर 21 मई तक जारी किया 26,242 करोड़ रुपए का रिफंड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2020 05:48 PM

cbdt issues rs 26 242 crore refund from april 1 to may 21

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोडर् (सीबीडीटी) ने इस वर्ष एक अप्रैल से 21 मई तक कुल मिलाकर 26242 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी ने कहा कि 1581906 करोड़ आयकरदाताओं को कुल 14632 करोड़ रुपए के रिफंड किए गए हैं।

नई दिल्लीः केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस वर्ष एक अप्रैल से 21 मई तक कुल मिलाकर 26242 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी ने कहा कि 1581906 करोड़ आयकरदाताओं को कुल 14632 करोड़ रुपए के रिफंड किए गए हैं। इसके साथ ही 102392 करदाताओं को 11610 करोड़ रुपए के कार्पोरेट कर रिफंड किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गई घोषणाओं के बाद से रिफंड में और तेजी लाई गई है। सीबीडीटी ने गत 16 मई को समाप्त सप्ताह में 37531 आयकरदाताओं को 2050.61 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए हैं। इसी तरह से इस दौरान 2878 करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपए के कार्पोरेट कर रिफंड किए गए हैं। 17 से लेकर 21 मई के दौरान 122764 करोड़ आयकरदाताओं को 2672.97 करोड़ रुपए के रिफंड किए गए हैं। इस दौरान 33774 कार्पोरेट करदाताओं जिसमें न्यास, एमएसएई और कई अन्य तरह के कारोबारियों को कुल मिलाकर 6714.34 रिफंड किए गए हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!