केंद्र आर्थिक वृद्धि के लिए राज्यों के साथ मिलकर कर रहा काम: पीयूष गोयल

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 05:46 PM

centre is working with states for economic growth piyush goyal

केंद्रीय वाणिजय एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत को 2047 तक 30,000-35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। गोयल ने यहां केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन...

कोच्चिः केंद्रीय वाणिजय एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत को 2047 तक 30,000-35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। गोयल ने यहां केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन (आईकेजीएस) में निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि वे जल्द ही बहरीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करेंगे। गोयल ने कहा कि देश में ‘‘विकास, प्रगति और आर्थिक अवसरों की अपार संभावनाएं हैं।'' 

मंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मौजूदा 4000 अरब अमेरिकी डॉलर से 2047 तक 30,000-35,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने के लिए हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) नीत केरल सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हैं। इस पृष्ठभूमि में गोयल ने कहा कि वह केरल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां आए हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य द्वारा की गई विभिन्न प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने निवेशकों से केरल और देश में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘आएं और निवेश के लाभ का आनंद लें।'' 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसी सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय ने 20,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे केरल के लिए कुछ नई परियोजनाओं की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है... हमारे पास 896 किलोमीटर लंबी 31 परियोजनाएं हैं जिनकी लागत 50,000 करोड़ रुपए है।'' दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!