Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Dec, 2025 08:03 PM

गुजरात सरकार ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने पूरे गुजरात में रोलिंग पेपर, स्मोकिंग कोन और परफेक्ट रोल की बिक्री, भंडारण, वितरण और तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश...
नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने पूरे गुजरात में रोलिंग पेपर, स्मोकिंग कोन और परफेक्ट रोल की बिक्री, भंडारण, वितरण और तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। यह बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और इसके दायरे में पान की दुकानें, चाय के स्टॉल और रिटेल किराना स्टोर भी शामिल किए गए हैं।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
गृह विभाग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163(2) और 163(3) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए लगाया गया है। सरकार का कहना है कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और समाज में इसके दुष्प्रभावों को रोकना है।
सेहत के लिए खतरनाक बताए गए ये उत्पाद
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रोलिंग पेपर और स्मोकिंग कोन में कई ऐसे रासायनिक तत्व पाए जाते हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हैं। इनमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड, पोटेशियम नाइट्रेट, आर्टिफिशियल रंग, कैल्शियम कार्बोनेट और क्लोरीन ब्लीच जैसे पदार्थ शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन उत्पादों की आसान उपलब्धता युवाओं को नशे की ओर आकर्षित करती है।
उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
सरकारी आदेश में साफ कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह राज्यभर में इस आदेश का सख्ती से पालन कराए और प्रतिबंधित सामान की सर्कुलेशन पर पूरी तरह रोक लगाए।
तुरंत लागू हुआ बैन
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है, जिससे गुजरात में अब पान की दुकान, चाय के ठेले या किराना स्टोर पर रोलिंग पेपर और स्मोकिंग कोन मिलना गैरकानूनी हो गया है। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से नशे की आदत पर अंकुश लगेगा और युवाओं को इससे दूर रखने में मदद मिलेगी।