हैवान मां ने Pregnant बेटी से साथ की दरिंदगी, ज़मीन पर पटका और चाकू से काटा पेट और अजन्मे भ्रूण को निकाला बाहर, फिर सौतेले बाप ने...

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 10:17 AM

america mother cuts open pregnant daughter s stomach to remove unborn baby

अमेरिका के मिशिगन में एक गर्भवती युवती और उसके अजन्मे बच्चे की दर्दनाक हत्या से जुड़ी घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। यह जघन्य अपराध रेबेका पार्क और उसके बच्चे से जुड़ा है जिसके मुख्य आरोपी उसकी बायोलॉजिकल मां कॉर्टनी बार्थोलोम्यू...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के मिशिगन में एक गर्भवती युवती और उसके अजन्मे बच्चे की दर्दनाक हत्या से जुड़ी घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। यह जघन्य अपराध रेबेका पार्क और उसके बच्चे से जुड़ा है जिसके मुख्य आरोपी उसकी बायोलॉजिकल मां कॉर्टनी बार्थोलोम्यू (Courtney Bartholomew) और सौतेले पिता ब्रैडली बार्थोलोम्यू (Bradley Bartholomew) हैं। इन दोनों पर हत्या, प्रताड़ना, अवैध हिरासत और शव को ठिकाने लगाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

लापता होने और शव मिलने का घटनाक्रम

रेबेका पार्क जो नवंबर की शुरुआत में लापता हुई थी। वह प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण (38 सप्ताह) में थी और कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली थी। 3 नवंबर को वह आखिरी बार मिशिगन के बून इलाके में अपनी मां और सौतेले पिता के घर पर देखी गई थी। 4 नवंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग तीन हफ्तों बाद 25 नवंबर को रेबेका के अवशेष (Remains) मिशिगन झील के पास मैनिस्टी नेशनल फॉरेस्ट के जंगलों में मिले।

PunjabKesari

पोस्टमॉर्टम से हुआ भयावह खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रेबेका अब प्रेग्नेंट नहीं थी जबकि उसका अजन्मा बच्चा कहीं नहीं मिला। इसी बिंदु से जांच ने एक भयावह मोड़ ले लिया। 1 दिसंबर को कॉर्टनी और ब्रैडली बार्थोलोम्यू को रेबेका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें: Schools Winter Holidays : इस राज्य में 12 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की सर्दी को लेकर लिया गया फैसला

 

कोर्ट में क्रूरता का पर्दाफाश

अगले दिन हुई सुनवाई में अभियोजन (Prosecution) पक्ष द्वारा जो तथ्य रखे गए वे सभी को सन्न कर देने वाले थे। आरोप है कि 3 नवंबर को कॉर्टनी और ब्रैडली ने रेबेका को अपने घर बुलाया जबरन उसे दूसरी गाड़ी में बैठाकर जंगल ले गए। अभियोजकों के अनुसार जंगल में उन्होंने रेबेका पर चाकू से हमला किया और उसे ज़मीन पर लिटाकर उसके पेट से अजन्मे भ्रूण (Fetus) को बाहर निकाल लिया। आरोप है कि इस क्रूर कृत्य के दौरान रेबेका जीवित थी और असहनीय पीड़ा में थी। दोनों ने उसे जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया।

PunjabKesari

मां ने स्वीकारा जुर्म, मगर मंशा पर सवाल

शुरुआत में कॉर्टनी ने आरोपों से इनकार किया लेकिन मोबाइल फोन डेटा से घटनास्थल पर उसकी मौजूदगी साबित होने के बाद उसने अपनी कहानी बदल दी। कॉर्टनी ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसी ने स्कैल्पेल (Scalpel) से भ्रूण को रेबेका के शरीर से निकाला था। कॉर्टनी का दावा है कि उसका इरादा बच्चे को बचाने और उसे रेबेका के मंगेतर को सौंपने का था लेकिन उसने यह भी कहा कि बच्चा बाहर निकाले जाने के बाद सांस नहीं ले रहा था। कॉर्टनी ने पुलिस को बताया कि ब्रैडली ने पूरी घटना के दौरान रेबेका के गले पर चाकू रखा हुआ था। कॉर्टनी के अनुसार रेबेका के शव को ढलान से नीचे फेंककर पत्तों से ढका गया जबकि भ्रूण को एक कूलर और फिर कचरे के बैग में डालकर फेंक दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: सालभर में कौन-सी Internet Service रही नंबर-1? देखें पूरी लिस्ट

 

जांच में सामने आए और भी चौंकाने वाले पहलू

ब्रैडली ने सारा दोष कॉर्टनी पर मढ़ते हुए कहा कि यह पूरी योजना उसी की थी क्योंकि वह और बच्चे चाहती थी लेकिन एक ऑफेंडर (अपराधी) होने के कारण वह गोद नहीं ले सकती थी। दस्तावेज़ों के मुताबिक रेबेका, उसकी मां कॉर्टनी और उसकी बहन तीनों का कथित तौर पर एक ही व्यक्ति रिचर्ड ली फालोर से प्रेम संबंध था। कॉर्टनी ने यह भी दावा किया कि उसके पति ब्रैडली ही बच्चे का जैविक पिता था।

रेबेका की परवरिश उसकी बायोलॉजिकल मां ने नहीं की थी। उसे और उसके भाई-बहनों को स्टेफनी पार्क और उनके पति ने गोद लेकर पाला था। यह मामला रिश्तों की जटिलता और मानवता को झकझोर देने वाली क्रूरता को दर्शाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!