सितंबर में घटा Credit Card का इस्तेमाल, RBI ने जारी किए आंकड़े

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Oct, 2023 03:34 PM

credit card usage dips in september

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल देशभर में बीते सितंबर महीने में घट गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च 1.48 ट्रिलियन रुपए से सितंबर में 4.2 प्रतिशत घटकर 1.42 ट्रिलियन रुपए हो गया

बिजनेस डेस्कः क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल देशभर में बीते सितंबर महीने में घट गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च 1.48 ट्रिलियन रुपए से सितंबर में 4.2 प्रतिशत घटकर 1.42 ट्रिलियन रुपए हो गया। एक्सपर्ट का मानना है कि सितंबर में क्रेडिट कार्ड खर्च में गिरावट इसलिए आई क्योंकि उपभोक्ताओं ने अक्तूबर और नवंबर के त्योहारी महीनों में बड़ी खरीदारी पर नजर रखते हुए बचत को प्रायोरिटी दी। 

किस बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर कितना असर

इंडसइंड बैंक को छोड़कर सभी प्रमुख संस्थानों के लिए क्रेडिट कार्ड खर्च में गिरावट दर्ज की गई। इसने 10.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने महीने-दर-महीने क्रमशः 8.9 प्रतिशत, 8.4 प्रतिशत, 4.9 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। एक खबर के मुताबिक क्रेडिट कार्ड खर्च, सेल्स प्वॉइंट या पीओएस टर्मिनल पर ट्रांजैक्शन में अगस्त से 7 प्रतिशत की गिरावट आई और सितंबर में यह 49,440 करोड़ रुपए रह गया। ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर सितंबर में क्रेडिट कार्ड खर्च 3 प्रतिशत घटकर 92,879 करोड़ रुपए हो गया।

सितंबर में कॉर्पोरेट खर्च में गिरावट आई

खबर के मुताबिक, सितंबर के इस रुझान के पीछे दूसरी वजह यह भी हो सकता है कि सितंबर में कॉर्पोरेट खर्च में गिरावट आई जबकि खुदरा कार्ड खर्च वही रहा। इसका असर ये हुआ कि क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन वैल्यू में गिरावट आई। सितंबर के दौरान नए क्रेडिट कार्ड जोड़ने की संख्या 1.9 प्रतिशत हर महीने बढ़कर 1.74 मिलियन हो गई। कार्ड जोड़ने में सबसे आगे आईसीआईसीआई बैंक रहा, जिसने करीब 3,49,000 क्रेडिट कार्ड जोड़े, इसके बाद एचडीएफसी बैंक ने 2,99,000, एक्सिस बैंक ने 1,86,000 और एसबीआई ने 95,000 क्रेडिट कार्ड जोड़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!