मध्य प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसान को मिलेंगे 4414 करोड़ रुपए

Edited By ,Updated: 18 Nov, 2016 07:09 PM

crop insurance scheme kms bank account shivraj singh chauhan

राष्ट्रीय फसल बीमा योजना में खरीफ-2015 में सूखे से प्रभावित मध्य प्रदेश के 20 लाख 45 हजार 794 किसानों के बैंक खाते में 4414 करोड़ की राशि इसी माह समायोजित की जाएगी।

भोपालः राष्ट्रीय फसल बीमा योजना में खरीफ-2015 में सूखे से प्रभावित मध्य प्रदेश के 20 लाख 45 हजार 794 किसानों के बैंक खाते में 4414 करोड़ की राशि इसी माह समायोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आजादी के बाद देश में पहली बार किसी राज्य को फसल बीमा की अब तक की सबसे बड़ी दावा राशि प्राप्त हुई है। 

आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को खरीफ-2015 में सूखे के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का सफल क्रियान्वयन किया गया। कुल 28 लाख 78 हजार किसानों को इस योजना से जोड़ा गया। इनमें से प्रभावित 20 लाख 45 हजार 794 बीमित किसानों को बीमा राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 2027 करोड़ केन्द्रांश के रूप में जमा किए गए। राज्य सरकार ने सितंबर, 2016 में ही 2027 करोड़ राज्यांश के रूप में बीमा कंपनी को उपलब्ध करवाए। केन्द्र और राज्य की इस त्वरित कार्यवाही के कारण ही किसानों को यह लाभ मिल पा रहा है। 

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में आगर-मालवा के 57,578, अलीराजपुर 21,092, अनूपपुर के 6598, अशोकनगर के 154, बालाघाट के 19,133, बड़वानी के 26, 126, बैतूल के 46,516, भिण्ड के 828, भोपाल के 32,000, बुरहानपुर के 1980, छतरपुर के 17,824, छिन्दवाड़ा के 35,920, दमोह के 36,558, दतिया के 4, देवास के।,58,500, धार के 25,627, डिण्डोरी के 5640, गुना के 34,296, ग्वालियर के 487, हरदा 51,813, होशंगाबाद 71,513, इंदौर 59,123, जबलपुर 6363, झाबुआ 8495, कटनी 13,421, खण्डवा 34,582, खरगोन 6927, मण्डला 7604, मंदसौर।,48,160, मुरैना 9918, नरसिंहपुर 32,197, नीमच 75,481, पन्ना 15,549, रायसेन 54,971, राजगढ़।,20,497, रतलाम के 41,829, रीवा के 29,938, सागर के 90,317, सतना के 32,969, सीहोर के।,44,936, सिवनी 53,612, शहडोल 9657, शाजापुर के।,01,806, श्योपुर 645, शिवपुरी 20,608, सीधी 2269, सिंगरौली 2594, टीकमगढ़ 17,357, उज्जैन के।,41,538, उमरिया 5346 और विदिशा के ।,06,898 किसान लाभान्वित होंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!