एक महीने में 8% टूटा कच्चा तेल, चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 May, 2024 12:40 PM

crude oil fell by 8 in a month check petrol and diesel rates

भले ही इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली हो लेकिन एक महीने में यही दाम करीब 8 फीसदी तक कम हो चुके हैं। खाड़ी देशों का कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में करीब 8 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। वहीं...

नई दिल्लीः भले ही इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली हो लेकिन एक महीने में यही दाम करीब 8 फीसदी तक कम हो चुके हैं। खाड़ी देशों का कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में करीब 8 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम करीब 7 फीसदी तक कम हो चुके हैं।

जानकारों की मानें तो डिमांड पर असर पड़ने की वजह से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वास्तव में अमेरिका में स्ट्रांग इकोनॉमिक डाटा आने की वजह से अनुमान है कि फेड ब्याज दरों को लंबे समय होल्ड करके रख सकता है जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। जिसका असर कच्चे तेल की कीमत में देखने को मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के चारों महानगरों में वो ही दाम लागू रहेंगे, जोकि 16 मार्च को थे। तब देश की ओएमसी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। जानकारों के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में इसी तरह की गिरावट देखने को मिली तो चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है।  

कच्चे तेल के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। खाड़ी देशों का तेल ब्रेंट क्रूड ऑयल 1 फीसदी की तेजी के साथ 82.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वैसे बीते एक महीने में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 7.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 26 अप्रैल के बाद से ब्रेंट क्रूड ऑयल 7 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हो चुका है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल के दाम यानी डब्ल्यूटीआई में 1.11 फीसदी की तेजी देखी गई और दाम 77.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। करीब एक महीने में अमेरिकी तेल के दाम में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इसका मतलब है कि डब्ल्यूटीआई में करीब 6 डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

  • नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 94.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.62 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल रेट: 103.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.76 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल रेट: 104.21 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.15 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल रेट: 100.75 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.34 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 99.84 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 85.83 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 82.40 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 95.19 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.05 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल रेट: 94.65 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.76 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल रेट: 94.83 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.96 रुपए प्रति लीटर

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!