एक्सिस बैंक से कोई बैंक गारंटी स्वीकार्य नहीं: D0T

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Mar, 2018 07:28 PM

d0t says no new bank guarantee from axis bank to be accepted

दूरसंचार विभाग ने कहा है कि एक्सिस बैंक द्वारा दी कोई भी बैंक गारंटी स्वीकार्य नहीं होगी क्योंकि इससे पहले जारी बैंक गारंटी को यह बैंक पूरा नहीं कर पाया। दूरसंचार विभाग ने इस बारे में 16 मार्च को एक कार्यालय पत्र जारी किया है।

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने कहा है कि एक्सिस बैंक द्वारा दी कोई भी बैंक गारंटी स्वीकार्य नहीं होगी क्योंकि इससे पहले जारी बैंक गारंटी को यह बैंक पूरा नहीं कर पाया। दूरसंचार विभाग ने इस बारे में 16 मार्च को एक कार्यालय पत्र जारी किया है। इसमें एक्सिस बैंक द्वारा बैंक गारंटी को पूरा नहीं किया जाने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस बैंक द्वारा जारी कोई नई बैंक गारंटी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। इसके अनुसार अनुसार एयरसेल ग्रुप आफ कंपनी की ओर से जारी बैंक गारंटी को एक्सिस बैंक पूरा नहीं कर पाया जो कि भारत सरकार के साथ अनुबंध व भरोसे का गंभीर उल्लंघन है। 

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार कंपनियां अपनी अनुबंध शर्तों को पूरा करने के लिए समय समय पर बैंक गारंटी जारी करती हैं। वहीं एक्सिस बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बैठक गारंटी भारती एयरटेल की ओर से जारी की गई थी। प्रवक्ता के अनुसार उक्त बैंक गारंटी के लिए इस समय भुगतान टीडीसैट के नियमों का उल्लंघन होगा।

सूत्रों का कहना है कि एयरसेल व दूरसंचार विभाग में जारी विवाद मामले में दूरसंचार विवाद निपटान न्यायाधिकरण( टीडीसैट) के एक आदेश के चलते बैंक उक्त बैंक गारंटी के बदले भुगतान नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि भुगतान से पहले उक्त आदेश को रद्द किया जाना होगा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!