'सार्वजनिक कर्ज को अगले चार-पांच साल में कम करने की जरूरत'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Dec, 2018 06:49 PM

dea secy for reducing public debt over next 4 5 years

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक कर्ज पहले से ऊंचा बना हुआ है और अगले चार-पांच साल में इसे कम करने की आवश्यकता है। राजकोषीय घाटा जीडीपी के तीन प्रतिशत के

नई दिल्लीः आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक कर्ज पहले से ऊंचा बना हुआ है और अगले चार-पांच साल में इसे कम करने की आवश्यकता है। राजकोषीय घाटा जीडीपी के तीन प्रतिशत के अनुकूल स्तर की ओर बढऩे तथा मुद्रास्फीति नरम होने को रेखांकित करते हुए गर्ग ने यह भी कहा कि वृहत आर्थिक मानकों पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और इस मामले में भारत दुनिया सबसे अच्छी अर्थव्यवस्थाओं में है। 

उद्योग मंडल फिक्की के सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा, ‘‘हमारे ऊपर अभी भी सार्वजनिक कर्ज अधिक है हो सकता है अगले 4-5 साल में हमें इस पर ध्यान देना होगा।’’ साख निर्धारण करने वाली एजेंसियों ने सार्वजनिक कर्ज के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता जताई और देश की साख उन्नत करने से दूर रहे। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां कर्ज-जीडीपी अनुपात को अधिक महत्व देते हैं। फिलहाल हम राजकोषीय घाटे पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन आने वाले समय में यह क्षेत्र हैं जहां हमें ध्यान देना होगा।’’

मुद्रास्फीति के बारे में गर्ग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने कमोबेश मैदान जीत लिया है। मैं यह नहीं कहूंगा कि अब कोई मुश्किल हो ही नहीं सकती तेल की कीमत जैसे कुछ कारक हैं जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मुद्रास्फीति को लेकर चिंता कम हुई है।’’ मुख्य मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 2.33 प्रतिशत पर आ गई जो 17 महीने का न्यूनतम स्तर है। इसका मुख्य कारण अनुकूल तुलनात्मक आधार तथा सब्जी तथा अनाज के दाम में कमी है। सचिव ने यह भी कहा कि अगर कुछ चिंताओं को दूर कर दिया जाए तो भारत 2030 तक 10,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने उद्योग से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करने को कहां जहां अभी भी काफी कमी है। गर्ग ने कहा कि ढांचागत क्षेत्र ऐसा क्षेत्र हैं जहां और कोष की जरूरत है और यह कंपनियों को निवेश का अवसर भी उपलब्ध कराता है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!