कर्ज में डूबे किशोर बियाणी ने बैंकों को दिया 476 करोड़ का ऑफर, जानिए क्या है मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Mar, 2024 04:30 PM

debt ridden kishore biyani gave an offer of rs 476 crore to banks

कंगाल हो चुके कारोबारी किशोर बियाणी के एक ऑफर ने बैंकों को चौंका दिया है। बियाणी ने केनरा बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को 476 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। यह ऑफर बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी (BMMCPL) के 571 करोड़ रुपए के कर्ज के वन टाइम सेटलमेंट के लिए...

नई दिल्ली: कंगाल हो चुके कारोबारी किशोर बियाणी के एक ऑफर ने बैंकों को चौंका दिया है। बियाणी ने केनरा बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को 476 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। यह ऑफर बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी (BMMCPL) के 571 करोड़ रुपए के कर्ज के वन टाइम सेटलमेंट के लिए दिया गया है। यह कंपनी मुंबई के हाजी अली इलाके में SOBO Central Mall चलाती है। कुछ ही दिन पहले बैंकों ने इसके लिए Runwal Group की 475 करोड़ रुपए की बोली को मंजूरी दी थी। बैंकों ने कंपनी के खिलाफ सरफेसी प्रॉसीडिंग शुरू की थी और इसी महीने की शुरुआत में उसे 475 करोड़ रुपए की बोली मिली थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक बियाणी ने बैंकों के फैसले को ऋण वसूल पंचाट (DRT) में चुनौती दी है और खुद ही कर्ज चुकाने का ऑफर दिया है।

एक सूत्र ने बताया कि बियाणी बैंकों के संपर्क में थे लेकिन जबसे बैंकों ने Runwal की बोली को मंजूरी दी है, तबसे वह ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने Runwal को बोली से ज्यादा बड़ा ऑफर दिया है और इस बारे में कोर्ट को अप्रोच किया है। कोर्ट में इसी महीने सुनवाई शुरू होगी। बैंकों को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। बैंकों को Runwal से बोली की दस फीसदी राशि यानी 47.5 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। डीआरटी में बियाणी की याचिका से इस प्रोसेस में देरी हो गई है। Runwal Group ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार किया है। SOBO Central मॉल में अब केवल मैकडॉनल्ड का ही एक जॉइंट रह गया है। यह मॉल 1999 में शुरू किया गया था और शहर का सबसे पुराना मॉल है। इसमें कुल 150,000 स्क्वायर फीट लीजेबल एरिया है।

कितना है कर्ज

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में नए शॉपिंग मॉल्स के खुलने और कोरोना महामारी के कारण SOBO Central मॉल की हालत खस्ता होती गई। इसका करीब सारा रियल एस्टेट फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों को दिया गया था जो मुश्किलों से गुजर रही हैं। कैनरा बैंक का कंपनी पर 131 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि पीएनबी पर का बकाया 90 करोड़ रुपए है। पीएनबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का फ्यूचर ब्रांड्स पर 350 करोड़ रुपए का बकाया है। बैंकों का फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों पर 33,000 करोड़ रुपए का बकाया है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी फ्यूचर रिटेल लिक्विडेशन में चली गई जबकि फ्यूचर एंटरप्राइजेज दूसरी बार रेजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!