5G पर मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल की अलग-अलग राय, पढ़ें किसने क्या कहा?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Dec, 2020 02:53 PM

different opinions of mukesh ambani and sunil mittal on 5g read who said what

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने भारत में 5G टाइमलाइन पर अपने अलग-अलग विचार पेश किए हैं। जहां मुकेश अंबानी ने अगले साल यानी 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सर्विसेज

बिजनेस डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने भारत में 5G टाइमलाइन पर अपने अलग-अलग विचार पेश किए हैं। जहां मुकेश अंबानी ने अगले साल यानी 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सर्विसेज शुरू करने के संकेत दिए हैं वहीं, जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल के चेयरपर्सन सुनील मित्तल की सोच थोड़ी अलग है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दो-तीन साल में अगली पीढ़ी की 5जी सर्विसेज मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र की अगुवाई करेगी। सुनील मित्तल ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल ही में मासिक कनेक्शन के मामले में एयरटेल ने रिलायंस जियो को पीछे छोड़ा है। रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के करीब 4 साल बाद पहली बार एयरटेल को ये सफलता मिली है। ऐसे में रिलायंस जियो की टेंशन बढ़ गई है।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी ने क्या कहा
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो देश में 5जी क्रांति की अगुवाई करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जियो 2021 की दूसरी छमाही में देश में 5जी क्रांति की अगुवाई करेगी। जियो का 5जी देश में विकसित नेटवर्क, हार्डवेयर और प्रौद्योगिकी उपकरणों पर टिका होगा। ''जियो की 5जी सेवाएं आपके प्रेरित करने वाले आत्मनिर्भर भारत के दृष्टकोण के अनुरूप होंगी।'' अंबानी ने कहा कि देश में आज भी 30 करोड़ ग्राहक 2जी में ‘फंसे’ है और उन्हें स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है। स्मार्टफोन के जरिए ये ग्राहक भी डिजिटल लेनदेन में सक्षम हो सकेंगे।

PunjabKesari

सुनील मित्तल ने क्या कहा
मित्तल ने कहा कि अब जबकि दुनिया 5जी के लिए तैयार हो रही है, उपकरणों के दाम नीचे आने लगे हैं। अब उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मुझे लगता है कि भारत दो-तीन साल में वैश्विक स्तर पर 5जी मानकों तथा पारिस्थितिकी तंत्र में हुए निवेश का लाभ उठाने की स्थिति में होगा। 

कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या के मामले में रिलायंस जियो 40.41 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं भारती एयरटेल 32.66 करोड़ कनेक्शनों के साथ दूसरे स्थान पर है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2020 में भारती एयरटेल ने 37.7 लाख नए कनेक्शन जोड़े हैं। रिलायंस जियो ने 14.6 लाख नए ग्राहक बनाए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!